img-fluid

MP में मेधावी छात्रों को मिलेगी स्कूटी, CM मोहन यादव ने किया ऐलान

July 11, 2025

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने एमपी के छात्रों के लिए बड़ा ऐलान किया है। सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने गुरुवार को ऐलान किया है कि प्रदेश के मेधावी छात्रों (Brilliant students) को स्कूटी (Scooty) दी जाएगी। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने स्कूटी (Scooty) के लिए छात्रों की योग्यता का भी ऐलान किया है।

अगस्त से बंटेगी स्कूटी
गुरुवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मेधावी छात्रों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि प्रदेश के मेधावी छात्र-छात्राओं को अगस्त महीने से स्कूटी का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा छात्रों के लिए लैपटॉप की भी व्यवस्था की जा रही है। जिसके ज्यादा नंबर आए होंगे, उन्हें स्कूटी के साथ लैपटॉप भी दिया जाएगा।


क्या है योग्यता
सीएम मोहन यादव ने स्कूटी का ऐलान करते हुए कहा कि ऐसे छात्र जिन्होंने अपने स्कूल में टॉप किया है, उन्हें स्कूटी दी जाएगी। इसके अलावा ऐसे छात्र जिन्होंने अपने बोर्ड एग्जाम में 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें लैपटॉप दिया जाएगा। सीएम मोहन यादव ने कहा कि इन छात्र-छात्राओं को लैपटॉप के बाद स्कूटी भी दी जाएगी।

स्कूटी में नही डलवाना पड़ेगा पेट्रोल
सीएम मोहन यादव ने स्कूटी को लेकर ऐलान करते हुए कहा कि छात्रों को जो स्कूटी दी जाएगी उसमें पेट्रोल नहीं भरवाना पड़ेगा। यादव ने कहा कि छात्रों को जो स्कूटी दी जाएगी वो ईवी आधारित होगी। यानी कि उसे बिजली से चार्ज करके चलाया जा सकेगा। ऐसे में छात्र-छात्राओं के ऊपर पेट्रोल का खर्च भी नहीं पड़ेगा।

अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड की भी याद दिलाई
सीएम मोहन यादव ने एमपी के दो अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड मिलने पर खुशी जताई। उन्होंने बताया कि हमारे प्रदेश के दो जिलों को ने दो अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड मिला है। उन्होंने कहा कि इसमें एमपी का झाबुआ और रतलाम ऐसे जिले हैं, जिन्हें यह अवार्ड मिला है। अब प्रदेश सरकार ने स्कूली छात्रों के लिए भी बड़ा ऐलान कर दिया है।

Share:

  • अमेरिका-रूस के विदेश मंत्रियों की मुलाकात: रुबियो बोले, रूस नहीं दे रहा शांति की गारंटी

    Fri Jul 11 , 2025
    वाशिंगटन। रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine) के बीच शांति स्थापित करने के लिए अमेरिका और रूस (America-Russia) के विदेश मंत्रियों ने गुरुवार को मलेशिया (Malaysia) में मुलाकात की। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने अपने रूसी समकक्ष से मुलाकात के बाद कहा कि दोनों देशों ने यूक्रेन शांति वार्ता के लिए नए विचारों का आदान-प्रदान किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved