
इंदौर। शुक्रवार सुबह से शहर में बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी जारी रही। सुबह धुन्ध का असर रहा और न्यूनतम दृश्यता 2 हजार मीटर तक दर्ज की गई। मौसम विभाग द्वारा आज शहर में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है। इंदौर में वर्षा का दौर अगले दो से तीन दिन तक जारी रहेगा।
गौरतलब है कि गुरुवार सुबह शहर में बादल छाए रहे और दोपहर में धूप भी खिली। शाम 6 एयरपोर्ट, विजयनगर सहित शहर के कई इलाकों में वर्षा की तेज बौछारे भी पड़ी। एयरपोर्ट स्थित वेदर स्टेशन पर रात 8.30 बजे तक 0.9 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved