
इन्दौर। जैसे-जैसे महू यार्ड (Mhow yard) में गेज कन्वर्जन (Gauge Conversion) का काम आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे वहां मीटरगेज (Meter gauge) के कोच, इंजन (Coaches, engines) गायब होते जा रहे हैं। रेलवे ने उनकी नीलामी कर दी है और संबंधित ठेकेदार उन्हें तोडक़र भंगार में बदल रहा है। यार्ड में लंबे समय से खड़ी मीटरगेज की डेमू ट्रेन (DEMU train) भी कबाड़ में बदल गई है।
रेल प्रेमी पहुंचते थे देखने
मीटरगेज की डेमू ट्रेन को देखने के लिए आसपास के शहरों के रेल प्रेमी महू पहुंचते थे। सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी कई लोगों तक पहुंची थी। रेल प्रेमी मयंक करोसिया ने कहा कि रतलाम रेल मंडल को मीटरगेज की यादें सहेजना चाहिए। इसके लिए पातालपानी में संग्रहालय का विकास किया जा सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved