
कमर्शियल रन चालू होने पर पैसे लगेंगे
इंदौर। शहर के मेट्रो प्रोजेक्ट (metro project) का कमर्शियल रन 2024 में होना प्रस्तावित है। इस दौरान शुरुआती एक महीने तक नागरिकों को मेट्रो में मुफ्त यात्रा का अवसर मिलेगा। लोगों में मेट्रो (Metro) के प्रति जागरूकता और मेट्रो सिस्टम से परिचित कराने के लिए फ्री ड्राइव (free drive) का मौका दिया जाएगा। उम्मीद है कि अप्रैल-मई 2024 (April-May 2024) के आसपास इंदौर में मेट्रो का कमर्शियल रन शुरू होगा।
पहले चरण में गांधीनगर मेट्रो स्टेशन से सुपर कॉरिडोर मेट्रो स्टेशन नंबर पांच तक के 5.50 किलोमीटर लंबे हिस्से में मेट्रो चलाई जाएगी। यदि तब तक उज्जैन रोड-सुपर कॉरिडोर जंक्शन तक वायाडक्ट और मेट्रो स्टेशन तैयार हो गए तो कमर्शियल रन वहां तक भी शुरू किया जा सकता है। सूत्रों ने बताया कि फ्री कमर्शियल रन के दौरान नागरिक मेट्रो ट्रेन का टोकन सिस्टम, एंट्री-एक्जिट सिस्टम, मेट्रो स्टेशन की सुविधाओं आदि बातों की जानकारी ले सकेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved