
इंदौर। एयपोर्ट से मेट्रो के अंडरग्राउंड रुट का काम शुरू किया गया है और जल्द ही टनल के लिए विशालकाय मशीन का इस्तेमाल भी होगा, जिसकी जानकारी पिछले दिनों अग्रिबाण ने दी भी थी। गांधी नगर से एयरपोर्ट को जोडऩे के लिए अंडरग्राउंड ट्रैक बनेगा, तो दूसरी तरफ एमजी रोड से जो मेट्रो अंडरग्राउंड होगी वह भी एयरपोर्ट तक रहेगी।
इंदौर मेट्रो का 32 किलोमीटर का जो नेटवर्क तय किया गया है उसमें 8.9 किलोमीटर अंडरग्राउंड ट्रैक रहेगा, लेकिन अभी तक पलासिया से एमजी रोड अंडरग्राउंड ट्रैक को मंजूरी नहीं मिली है। अलबत्ता एयरपोर्ट की तरफ से मेट्रो कॉर्पोरेशन ने अंडरग्राउंड ट्रैक का काम शुरू करा दिया है। हिन्दुस्तान कंस्ट्रक्शन और टाटा प्रोजेक्ट को अंडरग्राउंड ट्रैक का लगभग 2200 करोड़ रुपए का ठेका दिया गया है। 22.62 किलोमीटर मेट्रो एलिवेटेड रहेगी, जिसमें अभी गांधी नगर से लेकर रोबोट और वहां से खजराना चौराहा तक का काम चल रहा है। उसके आगे बंगाली और पलासिया का काम रूका पड़ा है।
मेट्रो कॉर्पोरेशन का प्रयास है कि एयरपोर्ट से गांधी नगर का अंडरग्राउंड ट्रैक अगर तैयार हो जाता है तो आने वाले कुछ समय से एयरपोर्ट से विजय नगर तक मेट्रो की कनेक्टीविटी शुरू की जा सकती है, जिससे विजय नगर से एयरपोर्ट मेट्रो के जरिए आना-जाना आसान होगा। दूसरी तरफ रीगल तिराहा की ओर से भी मेट्रो के अंडरग्राउंड ट्रैक का काम शुरू किया गया है और नगर निगम के पास भी स्टेशन बनेगा, जिसके चलते भाऊ खेल परिसर सहित अन्य जमीन भी इसमें इस्तेमाल की जा रही है। कम्पनी ने इसी कारण अभी एयरपोर्ट की ओर से काम शुरू किया है और टनल बनाने का काम भारी-भरकम मशीनों की सहायता से शुरू होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved