
इंदौर, विकाससिंह राठौर।
इंदौर (Indore) के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (airport) पर अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन (Underground metro station) का लंबे समय से अटका काम अंतत: शुरू हो गया है। एयरपोर्ट टर्मिनल (airport terminal) के सामने बिजासन टेकरी (Bijasan Tekri) के नीचे मेट्रो कंपनी ने स्टेशन के लिए मिली जमीन को पतरों से कवर करते हुए यहां खुदाई का काम भी शुरू कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि एयरपोर्ट आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट पर मेट्रो स्टेशन बनाया जाना है। इसे जमीन से करीब 20 मीटर नीचे बनाने की योजना है। इसके लिए लंबे समय से जमीन को लेकर खिंचतान चल रही थी। लेकिन पिछले दिनों एरोड्रम कमेटी की बैठक में एयरपोर्ट प्रबंधन ने विस्तार के लिए मिली 20.48 एकड़ जमीन में से मेट्रो कंपनी को अंडरग्राउंड स्टेशन बनाने के लिए जमीन देने पर सहमति दी थी। इसके बाद हाल ही में कंपनी ने इस जमीन पर कब्जा लेते हुए काम की शुरुआत कर दी है। सेंट्रल स्कूल के पास कंपनी ने जमीन पर पतरे लगाकर क्षेत्र को कवर कर लिया है। इसके साथ ही दो दिन पहले यहां मिट्टी परीक्षण के लिए खुदाई करते हुए मिट्टी के नमूने भी लिए हैं।
1600 वर्गमीटर जमीन पर बनेगा मेट्रो स्टेशन
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट को विस्तार के लिए मिली 20.48 एकड़ जमीन में से कुछ जमीन मेट्रो कंपनी ने स्टेशन बनाने के लिए मांगी थी, क्योंकि विस्तार के लिए जमीन राज्य शासन ने दी थी, इसलिए इसे बिना राज्य शासन की मंजूरी के मेट्रो कंपनी को नहीं दिया जा सकता था, इसलिए इस पर राज्य शासन की मंजूरी लेने के साथ ही मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है, जहां से फाइनल मंजूरी अभी आना बाकी है, लेकिन कंपनी ने प्रारंभिक काम शुरू कर दिया है। मेट्रो कंपनी ने यहां 1600 वर्गमीटर जमीन पर स्थायी रूप से स्टेशन बनाएगी। इससे नीचे जाने और आने के लिए एस्केलेटर सहित टिकट काउंटर व अन्य सुविधाएं होंगी।
एमओयू साइन होना बाकी
एयरपोर्ट पर विस्तार के लिए जमीन देने पर सहमति बन चुकी है। मुख्यालय से मंजूरी आने के बाद एयरपोर्ट अथोरिटी और मेट्रो कंपनी के बीच एमओयू साइन होगा। कंपनी अभी संभवत: प्रारंभिक रूप से जरूरी काम जैसे मिट्टी परीक्षण आदी कर रही है। एमओयू के बाद सभी जरूरी काम हो सकेंगे। यह जल्द ही हो जाएगा।
– विपिनकांत सेठ, एयरपोर्ट डायरेक्टर, इंदौर
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved