
सेंट्रल मेक्सिको। सेंट्रल मेक्सिको(central mexico) में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा(bus crash) हो गया, यहां एक बस के दुर्घटनाग्रस्त(bus crash) होने से 19 लोगों की मौत (19 people died) हो गई और 32 अन्य घायल हो गए. बस तीर्थयात्रियों से भरी थी और उन्हें लेकर एक धार्मिक स्थल पर जा रही थी. लेकिन, रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गई है. राज्य के अधिकारियों का कहना है कि बस के ब्रेक फेल (bus brakes fail) हो गए थे और वह एक इमारत में जा(Bus rammed into a building) टकराई.
बस में सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, उन्हें राज्य की राजधानी टोलुका के अस्पताल ले जाया गया है. असिस्टेंट स्टेट इंटीरियर सेक्रेटरी रिकार्डो डी ला क्रूज़(Assistant State Interior Secretary Ricardo de la Cruz) ने कहा कि दुर्घटना मेक्सिको सिटी के दक्षिण-पश्चिम में जोक्विसिंगो की बस्ती में हुई. बस पश्चिमी राज्य मिचोआकन से चल्मा जा रही थी. यह ऐसा शहर है, जहां सदियों से रोमन कैथोलिक तीर्थयात्री आते रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved