img-fluid

Mexico: आपात लैंडिंग के दौरान प्लेन हुआ क्रैश, सात लोगों की मौत

December 16, 2025

मैक्सिको सिटी. मध्य मेक्सिको (Mexico) में एक छोटा निजी विमान (private jet) दुर्घटनाग्रस्त (Crashed) हो गया। इमरजेंसी लैंडिंग (emergency landing) की कोशिश के दौरान हुए इस हादसे में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि विमान के टकराते ही इलाके में आग लग गई और अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय प्रशासन ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की है और राहत-बचाव कार्य जारी रहा।

मेक्सिको स्टेट सिविल प्रोटेक्शन समन्वयक एड्रियान हर्नांडेज़ के मुताबिक, यह दुर्घटना सैन मातेओ अतेन्को इलाके में हुई। यह क्षेत्र टोलुका एयरपोर्ट से करीब पांच किलोमीटर दूर और मेक्सिको सिटी से लगभग 50 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है। विमान ने अकापुल्को से उड़ान भरी थी। तकनीकी कारणों के चलते पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया। विमान में आठ यात्री और दो क्रू सदस्य दर्ज थे, लेकिन कई घंटे बाद तक सिर्फ सात शव ही बरामद किए जा सके।


छत से टकराया विमान
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विमान एक फुटबॉल मैदान पर उतरने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान वह पास में स्थित एक व्यावसायिक इमारत की लोहे की छत से टकरा गया। टक्कर के बाद विमान में आग लग गई, जिसने आसपास के क्षेत्र को भी अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद मौके पर दमकल और बचाव दल पहुंचे और आग पर काबू पाया। दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

इलाके से 130 लोगों को निकाला गया बाहर
सैन मातेओ अतेन्को की मेयर आना मुनिज ने बताया कि आग की गंभीरता को देखते हुए आसपास के करीब 130 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। प्रशासन ने एहतियातन पूरे इलाके को घेर लिया। स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही हादसे की असली वजह साफ हो पाएगी।

Share:

  • हिंदू धर्म के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट पर पुलिस का सख्त एक्‍शन, आरोपी को सऊदी से लौटते ही किया गिरफ्तार

    Tue Dec 16 , 2025
    बेंगलुरु । सोशल मीडिया (Social media) पर भड़काऊ और आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट (Offensive post) करने के मामलों में मंगलुरु सिटी पुलिस (Mangaluru City Police) ने सख्त रुख अपनाते हुए एक के बाद एक कार्रवाई की है। हालिया मामलों में विदेश से लौटे एक युवक को गिरफ्तार किया गया है, जबकि वायरल वीडियो में तलवार लहराने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved