
मैक्सिको सिटी । मैक्सिको (Mexico) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) के टैरिफ (Tariff) का जवाब टैरिफ लगाकर दिया है. मैक्सिकन राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम (Mexican President Claudia Sheinbaum) ने शनिवार को कहा कि अमेरिका द्वारा मैक्सिकन वस्तुओं पर टैरिफ लगाने के बाद उन्होंने अपने अर्थव्यवस्था मंत्री को मैक्सिको के हितों की रक्षा के लिए टैरिफ और गैर-टैरिफ उपायों को लागू करने का आदेश दिया है. शीनबाम ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में, जोर देकर कहा कि उनकी सरकार अमेरिका के साथ टकराव नहीं बल्कि सहयोग और बातचीत चाहती है.
वामपंथी नेता क्लाउडिया शीनबाम ने बार-बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ तनाव को शांत करने की कोशिश की है. उन्होंने अक्टूबर में मैक्सिको के राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद से अब तक के अपनी सरकार के कामकाज की प्रशंसा की. शीनबाम ने बताया कि उनके कार्यकाल के दौरान घातक सिंथेटिक ओपिओइड फेंटेनाइल (एक तरह का ड्रग्स) की 20 मिलियन खुराक जब्त की गई, साथ ही नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़े 10,0000 से अधिक आरोपियों को हिरासत में लिया गया.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को मैक्सिको और चीन के खिलाफ नए टैरिफ आदेशों पर हस्ताक्षर किए. उन्होंने चीन से सभी आयातों पर 10 प्रतिशत और मैक्सिको से आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने के लिए आर्थिक आपातकाल की घोषणा की. साथ ही उन्होंने कहा कि वह कनाडाई वस्तुओं पर भारी शुल्क लगाने के अपने वादे पर अमल करेंगे. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने मैक्सिकन वस्तुओं पर टैरिफ लगाने का फैसला, अमेरिका में सिंथेटिक ओपिओइड फेंटेनाइल की तस्करी और अवैध प्रवासियों की एंट्री रोकने में शीनबाम सरकार की विफलता के कारण लिया है.
टैरिफ से अमेरिका के दो सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों कनाडा और मैक्सिको के साथ आर्थिक गतिरोध का खतरा है. दोनों देशों द्वारा जवाबी कार्रवाई की संभावना के बीच, अमेरिका के साथ उनके दशकों पुराने व्यापार संबंध खराब हो सकते हैं. व्हाइट हाउस ने सीबीसी न्यूज की रिपोर्ट की पुष्टि की कि ट्रंप प्रशासन कनाडा के लगभग सभी सामानों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने पर विचार कर रहा है. वहीं कनाडाई तेल पर 10 प्रतिशत शुल्क लगा सकता है. ये टैरिफ रेट 4 फरवरी से प्रभावी होने वाले हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved