
नई दिल्ली। जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर्स इंडिया ने सोमवार को हेक्टर का नया फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया। इस एसयूवी का शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस सिर्फ 11.99 लाख रुपये है, कंपनी ने कहा है कि ये इस नए फेसलिफ्ट मॉडल का इंट्रोडक्ट्री प्राइस है। एमजी मोटर्स ने इस फेसलिफ्ट SUV को तीसरी बार बड़े अपडेट के साथ लॉन्च किया है, जिसे पहली बार 2019 में भारत में लॉन्च किया गया था। बताते चलें कि कंपनी ने 2021 और 2023 में हेक्टर को नए अपडेट के साथ लॉन्च किया था। आज लॉन्च हुए फेसलिफ्ट मॉडल में छोटे-मोटे कई एक्सटीरियर और कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं।
इसके अलावा, इसकी टेक्नोलॉजी को भी अपडेट किया गया है और एक नए इंटीरियर कलर के साथ पेश किया गया है। JSW MG Motors India ने फिलहाल की एसयूवी को सिर्फ पेट्रोल वैरिएंट में लॉन्च किया है, जो 5-सीटर और 7-सीटर दोनों लेआउट में उपलब्ध होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका डीजल वैरिएंट अगले साल यानी 2026 में आएगा। जहां 5-सीटर की शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है, वहीं 7-सीटर की शुरुआती कीमत 17.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved