
इंद्रप्रस्थ टावर के समीप कई दिनों से फूटी लाइन से बह रहा था पानी
इंदौर। एमजी रोड (MG Road) पर इंद्रप्रस्थ टावर (Indraprastha Tower) के समीप फूटी लाइन (Footy Line) को सुधारने के लिए नर्मदा प्रोजेक्ट (narmada project) की टीम ने मुख्य मार्ग पर काम शुरू कराया, जिसके कारण अब यातायात का कबाड़ा हो रहा है। कई दिनों से लाइन फूटने से पानी सडक़ों पर बहता था।
इंद्रप्रस्थ टावर के समीप नर्मदा की मेन सप्लाय लाइन से कई बस्तियों को पानी सप्लाय होता है और यह लाइनें यशवंत क्लब टंकी से जुड़ी हैं। रोज सुबह पानी की बर्बादी होने की शिकायतें आला अधिकारियों तक पहुंचीं तो उन्होंने नर्मदा प्रोजेक्ट के अफसरों को सुधार कार्य कराने के निर्देश दिए। इसके चलते वहां सुबह मुख्य मार्ग पर कई हिस्सों में सडक़ें खोदने का काम शुरू किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि लीकेज ढूंढने का काम चल रहा है और इसके लिए कुछ अन्य हिस्सों में भी सडक़ें खोदी जा सकती हैं। दो से तीन दिनों में लीकेज को सुधारने का कार्य पूरा हो सकेगा। मुख्य मार्ग पर खोदी गई सडक़ के कारण वहां यातायात का कबाड़ा हो रहा है। लीकेज को सुधारने के लिए निगम द्वारा कई स्थानों पर बनी अच्छी सडक़ों को भी खोदकर बदहाल कर दिया जाता है और फिर उनके सुधार कार्य भी नहीं कराए जाते, जिसके कारण मुख्य मार्गों पर दुर्घटनाएं होती हैं।