img-fluid

MG अगले साल भारत में लॉन्च करेगी अपनी सबसे सस्ती EV Car, जानें खूबियां

October 29, 2022

नई दिल्ली: MG भारत में पहले से ही अपनी इलेक्ट्रिक कार एमजी जेडएस ईवी की बिक्री करती है. अब कंपनी भारत में एक किफायती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कार भारत में अगले साल लॉन्च होगी.

एचटी ऑटो की रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कार एयर ईवी पर आधारित होगी, जो एमजी मोटर्स के सब ब्रांड व्यूलिंग के तहत बेची जाती है. न्यू ईवी का कोडनेम ई 230 होगा. हालांकि कंपनी ने अभी तक बॉडी टाइप को कंफर्म नहीं किया है.

एमजी की इस अपकमिंग कार को ग्लोबल स्मॉल इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इस प्लेटफॉर्म को कई बॉडी टाइप की इलेक्ट्रिक कार बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.


भारत में अगले साल लॉन्च होने वाली कार एमजी की कार, इंडोनेशिया में पहले ही लॉन्च हो चुकी है. अब इस कार को भारतीय परिस्थितियों के आधार पर तैयार किया जाएगा. ताकि वह भारतीय यूजर्स को पसंद आ सके.

इस कार के बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम को भी भारतीय सड़कों और जलवायु के अनुकूल तैयार किया जाएगा, क्योंकि भारत की जलवायु और चार्जिंग स्पीड इंडोनेशिया से अलग है.

Share:

  • गुजरात में यूनिफॉर्म सिविल कोड! BJP का बड़ा दांव, कैबिनेट ने दी कमेटी बनाने की मंजूरी

    Sat Oct 29 , 2022
    डेस्क: गुजरात विधानसभा चुनावों से पहले राज्य सरकार ने समान नागरिक संहिता (यूनिफॉर्म सिविल कोड) का बड़ा दांव खेला है. गुजरात सरकार के मंत्रिमंडल ने समान नागरिक संहिता को लागू करने के उद्देश्य से समिति गठित करने को मंजूरी दे दी है. मंत्री हर्ष सिंघवी ने इस बात की जानकारी दी है. इसको लागू करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved