img-fluid

भारत में जल्‍द लॉन्‍च हो सकती है MG की इलेक्ट्रिक कार, जानें किन खूबियों होगी लैस

December 10, 2022

नई दिल्ली। वाहन निर्माता कंपनी MG मोटर्स की ओर से भी अब इलेक्ट्रिक कारों पर फोकस किया जा रहा है। कंपनी की ओर से भारतीय बाजार (Indian market) में नई इलेक्ट्रिक हैचबैक को लॉन्च किया जा सकता है। हम इस खबर में कार की खासियतों की जानकारी दे रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एमजी मोटर्स की ओर से नई इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) को भारतीय बाजार में लाया जा सकता है। कंपनी की ओर से जनवरी महीने में नई कार को ऑटो एक्सपो में पेश किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक एमजी 4ईवी को पेश करने की तैयारी कर रही है।


डिजाइन और बैटरी
कार के डिजाइन की बात करें तो यह क्रॉसओवर कार की तरह नजर आती है। कार में एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप दिए गए हैं। आगे के बंपर में एंगुलर इनसेट, सेंट्रल एयर इनटेक और बाहरी किनारों पर एलईडी लाइट के एलिमेंट दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक भारतीय बाजार में भी कार को दो बैटरी के विकल्प के साथ पेश किया जा सकता है। इनमें से एक 51 और दूसरा 64KWH बैटरी हो सकती हैं। 51KWH बैटरी से कार को सिंगल चार्ज के बाद 350 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा और दूसरी बड़ी बैटरी 64KWH से कार 452 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। कार को सामान्य चार्जर से चार्ज करने में करीब 10 घंटे का समय लगता है और फास्ट चार्जर से इसे 10 से 80 फीसदी चार्ज करने में 35 मिनट का समय लगता है।

कैसी है मोटर
कार के मोटर की बात करें तो इसमें भी दो मोटर के विकल्प मिल सकते हैं। पहली मोटर से कार को 170 हॉर्स पावर की ताकत मिल सकेगी तो दूसरी मोटर 203 हॉर्स पावर की ताकत कार को देगी। दोनों ही वैरिएंट में कार को 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिल सकता है।

कैसे हैं फीचर्स
कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें सात इंच की एमआईडी दी जा सकती है। इसके साथ ही कार में 10 इंच से बड़ी इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन भी मिल सकती है। इसके अलावा कार में 360 डिग्री कैमरा, एबीएस, ईबीडी, एयरबैग, ADAS, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

सुरक्षा के लिए कई फीचर्स के साथ ही कार को एसएआईसी के मॉड्यूलर स्केलेबल प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसी के साथ कार काफी सुरक्षित इलेक्ट्रिक कार बन जाती है।

Share:

  • युवती ने अंग्रेजी झाड़ी, तो पुलिस को बगैर कार्रवाई छोडऩा पड़ी गाड़ी

    Sat Dec 10 , 2022
    इंदौर। देर रात वाहन चेकिंग (Vehicle Checking) में लगी पुलिस ने एक कार को पलासिया थाना क्षेत्र (Palasia Police Station Area) में रोका और उसमें सवार युवक-युवतियों (Boys and Girls) को कार से उतरने के लिए कहा। कार से उतरी युवती ने ऐसी अंग्रेजी झाड़ी कि पुलिस जवानों को बगैर कार्रवाई के कार को छोडऩा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved