img-fluid

दिल्ली शराब नीति मामले में MHA का बड़ा ऐक्शन, तत्कालीन आबकारी आयुक्त और उपायुक्त सस्पेंड

August 23, 2022

नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति (Delhi Liquor Policy) से जुड़े कथित भ्रष्टाचार मामले (Alleged corruption cases) में केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry-MHA) ने सोमवार देर शाम बड़ा ऐक्शन लेते हुए तत्कालीन आबकारी आयुक्त आरव गोपी कृष्णा और उपायुक्त आनंद तिवारी सस्पेंड कर दिया है।

दिल्ली उपराज्यपाल वीके सक्सेना (VK Saxena) द्वारा दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के संबंध में आबकारी विभाग के 11 अधिकारियों के खिलाफ “गंभीर चूक” के लिए निलंबन और अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू करने के कुछ दिनों बाद सोमवार को गृह मंत्रालय ने तत्कालीन आबकारी आयुक्त अरवा गोपी कृष्णा और उपायुक्त आनंद तिवारी को निलंबित कर दिया है।


बता दें कि, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा दिल्ली आबकारी नीति के निर्माण और क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के आरोपों की सीबीआई जांच की सिफारिश करने के बाद दिल्ली सरकार द्वारा इस साल जुलाई में नीति को वापस ले लिया गया था।

सीबीआई की एफआईआर में मनीष सिसोदिया समेत 15 के नाम
इस मामले में 17 अगस्त को सीबीआई द्वारा दिल्ली के आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई थी। सीबीआई ने एफआईआर में आपराधिक साजिश से संबंधित आईपीसी की धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों को जोड़ा है। एफआईआर में आरव कृष्णा, पूर्व उप आबकारी आयुक्त आनंद तिवारी और सहायक आबकारी आयुक्त पंकज भटनागर, नौ व्यवसायी और दो कंपनियों सहित लोक सेवकों के नाम भी शामिल हैं।

इस संबंध में सीबीआई ने बीते शुक्रवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आईएएस अधिकारी और पूर्व आबकारी आयुक्त आरव गोपी कृष्णा के आवास सहित 31 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की थी। सिसोदिया के घर करीब 15 घंटे तक चली छापेमारी के दौरान एजेंसी जब्त किए गए दस्तावेजों की भी जांच कर रही है।

Share:

  • यूरोप के सबसे बड़े एटमी संयंत्र पर रूस ने दागे रॉकेट, यूक्रेन में स्वतंत्रता दिवस रैली पर रोक

    Tue Aug 23 , 2022
    कीव। रूस (Russia) ने सोमवार तड़के दक्षिणी यूक्रेन (Southern Ukraine) में यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र (Europe’s largest nuclear power plant) के पश्चिमी शहरों पर रॉकेट दागे हैं। जबकि राजधानी कीव ने रूसी हमलों के डर से सोवियत शासन से आयोजित होते रहे स्वतंत्रता समारोह के मौके पर इस सप्ताह रैलियों पर पाबंदी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved