img-fluid

महू : पहले बेटी को जहर देकर मारा फिर आत्महत्या कर ली

November 11, 2021

घर से भागकर किया था प्रेम विवाह…बाद में फैली नफरत
जान देने से पहले सोचा, 4 माह की बेटी को क्यों जिंदा छोडक़र जाऊं
इंदौर।  भागकर प्रेम विवाह (Love Marriage) करने वाली एक विवाहिता ने पहले बेटी को जहर देकर मौत के घाट उतारा, फिर खुद ने जहर ( Poison) खाकर जान दे दी। पुलिस (Police)  ने मामले में विवाहिता से प्रेम विवाह करने वाले उसके पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है।


एसडीओपी महू विनोद शर्मा ने बताया कि मानपुर के खुर्दी गांव में रहने वाली रजनी ने गांव के ही सुभाष नामक युवक से भागकर प्रेम विवाह (Love Marriage) किया था। दोनों घर से भागे और तब तक घरवालों की पकड़ में नहीं आए, जब तक कि रजनी बालिग नहीं हुई। बालिग होने के बाद दोनों ने प्रेम विवाह की बात सार्वजनिक की। दोनों किशनगंज क्षेत्र के शांति नगर में किराए के मकान में रहने लगे। हालांकि बाद में दोनों के घर वालों की शादी को लेकर आपत्ति कम हो गई। सुभाष भी ढाबे पर नौकरी करने लगा। रजनी को बेटी हुई तो सुभाष प्रताडि़त करने लगा। उसके साथ मारपीट करता था। उसे बेटा चाहिए था। सुभाष का भाई किसी मामले में जेल में बंद हो गया तो उसने रजनी को घर का खर्च भी देना बंद कर दिया और कमाई का पूरा पैसा भाई को जेल से छुड़ाने के लिए लगाने लगा। रजनी को लगा वह तो प्रेम विवाह कर फंस गई और उसने जान देने की ठानी, लेकिन 4 माह की बेटी प्रिया का क्या होगा इसकी चिंता उसे सताने लगी। उसने पहले प्रिया को कीटनाशक पिलाया और फिर खुद पी गई। दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने सुभाष को इस मामले में रजनी को आत्महत्या के लिए उकसाने का दोषी पाया और उस पर केस दर्ज कर लिया।

Share:

  • एसिड को शराब समझकर पी गया ठेकेदार का बेटा

    Thu Nov 11 , 2021
    कलर के चक्कर में मौत इंदौर।  गफलत में एक ठेकेदार का 30 वर्षीय बेटा शराब की जगह एसिड पी बैठा, जिससे उसकी मौत हो गई। यादव मोहल्ला महू के अजय पिता शुभम को एसिड पीने के चलते एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। परिजन ने बताया कि वह ठेकेदार पिता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved