
नई दिल्ली। महिला प्रीमियर लीग(Women’s Premier League) (WPL) 2026 के पहले मुकाबले में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) को रोमांचक अंदाज में हराया। मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 154 रन बनाए, जिसमें सजना ने 45 रन की शानदार पारी खेली और निकोला कैरी ने 40 रन जोड़े। कप्तान हरमनप्रीत कौर(Captain Harmanpreet Kaur) उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन(Display) नहीं कर सकीं और 17 गेंद में 20 रन ही बना पाईं।
154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB की टीम ने अच्छी शुरुआत की, जहां स्मृति मंधाना और ग्रेस हैरिस(Smriti Mandhana and Grace Harris) ने पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़कर टीम को मजबूत आधार दिया। हालांकि बीच के ओवरों में टीम लड़खड़ा गई और लगातार विकेट गिरते रहे। लेकिन अंतिम ओवर में नादिन डी क्लर्क ने पूरी टीम की उम्मीदें अपने कंधों पर संभाली। उन्होंने 44 गेंद में नाबाद 63 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल थे। डी क्लर्क के इस प्रदर्शन के दम पर RCB ने आखिरी गेंद पर मुंबई को मात दी और 3 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की।
RCB के लिए स्मृति मंधाना ने 13 गेंद में 18 रन बनाए, जबकि ग्रेस हैरिस ने 12 गेंद में 25 रन की तेज पारी खेली। बीच में ऋचा घोष, राधा यादव और अरुंधति रेड्डी जैसी बल्लेबाजों ने योगदान दिया। डी क्लर्क की नाबाद पारी ने टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकालते हुए जीत दिलाई।
मुंबई इंडियंस के लिए सजना और निकोला कैरी की पारियां सबसे महत्वपूर्ण रहीं, लेकिन पावरप्ले और मध्यक्रम में विकेट गिरने से टीम लक्ष्य तक नहीं पहुँच सकी। RCB ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 157 रन बनाकर जीत हासिल की। इस मैच ने दर्शकों को अंत तक बांधे रखा और महिला क्रिकेट की रोमांचक शुरुआत को प्रदर्शित किया।
इस मुकाबले की शुरुआत WPL 2026 के चौथे सीजन की भव्य शुरुआत का प्रतीक रही। डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया यह मैच क्रिकेट प्रेमियों के लिए यादगार बन गया। मैच से पहले फैंस को हनी सिंह और जैकलीन फर्नांडिज के साथ लाइव एंटरटेनमेंट का भी अनुभव मिला।
मुंबई इंडियंस और RCB के बीच अब तक खेले गए कुल 7 मुकाबलों में मुंबई ने 4 और RCB ने 3 जीत दर्ज की हैं। इस मैच ने दिखा दिया कि महिला प्रीमियर लीग में रोमांच और मुकाबले की तासीर पिछले सीजन की तरह ही बनी हुई है।
मुंबई इंडियंस: 154/6 (20 ओवर)
RCB: 157/7 (20 ओवर)
नादिन डी क्लर्क: 63* (44 गेंद, 7 चौके, 2 छक्के)
जीत: RCB ने 3 विकेट से हासिल की
इस जीत के साथ ही RCB ने इस सीजन में धमाकेदार शुरुआत की और दर्शकों को रोमांचक मुकाबला देखने का अनुभव दिया।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved