मुंबई। अजय देवगन (Ajay Devgan) की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 (Son of sardaar 2) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अजय देवगन (Ajay Devgan) की फिल्म में रवि किशन भी नजर आएंगे। फिल्म की प्रमोशन के लिए रवि किशन, मृणाल ठाकुर और अजय देवगन द ग्रेट इंडियन कपिल शो पर पहुंचे। कास्ट ने फिल्म से जुड़े कई किस्से शो में शेयर किए। इस दौरान रवि किशन की एक बात पर अजय देवगन ने कपिल शर्मा से कहा कि नेता के हाथ में माइक नहीं देना चाहिए, तूने मुंह में लगा दिया।
रवि से मृणाल की शादी के बारे में कपिल ने पूछा सवाल
कपिल शर्मा ने रवि किशन से पूछा कि आप एक नेता भी हैं और एक्टर भी, तो अगर आपको मृणाल को सुझाव देना हो कि उनका लाइफ पार्टनर कैसा होगा तो आप क्या कहेंगे? इस पर रवि किशन ने कहा, “देखिए, बहुत गंभीर प्रश्न आपने किया है। पूरा देश और विश्व जान ही रहा है कि अभिनेता से अगर शादी होती है तो पैकअप के बाद या एक महीने के आउटडोर शेड्यूल के बाद घर आ ही जाएगा। नेता के साथ अगर ये शादी करेंगी, तो पांच साल बाद, चार साल बाद…”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved