img-fluid

22 सितंबर को माइक्रोसॉफ्ट आयोजित करने जा रहा इवेंट, लॉन्‍च हो सकता है Microsoft Surface Go 3

September 08, 2021

 Microsoft Surface Go 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लोगो के लिए यह खबर अच्‍छी साबित हो सकती है । 22 सितंबर को माइक्रोसॉफ्ट एक इवेंट का आयोजन कर रहा है जिसमें Microsoft Surface Go 3 की लॉन्चिंग की उम्मीद की जा रही है। यह फोन पहले लॉन्च हुए Surface Go 2 का अपग्रेडेड वर्जन होगा। नए फोन में डिजाइन को लेकर बदलाव की उम्मीद नहीं है लेकिन स्पेसिफिकेशन के मामले में कई सारे बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। Microsoft Surface Go 3 टैब में इस बार भी इंटेल का ही चिपसेट इस्तेमाल होगा।

WinFuture.de ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि Microsoft Surface Go 3 को दो मॉडल में पेश किया जाएगा और दोनों में इंटेल का चिपसेट इस्तेमाल होगा। एक मॉडल इंटेल Pentium Golf 6500Y और 4 जीबी रैम के साथ आएगा, जबकि दूसरा इंटेल Core i3-10100Y प्रोसेसर और 8 जीबी रैम के साथ लॉन्च होगा।


रिपोर्ट के मुताबिक Microsoft Surface Go 3 को बेंचमार्क साइट गीकबेंच पर लिस्ट कर दिया गया है जिसके मुताबिक Surface Go 3 में 10.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले होगी और टैब की बॉडी मैग्नीशियम एलॉय की होगी। यह टैब एक स्टैंड के साथ आएगा।

दावा किया जा रहा है कि माइक्रोसॉफ्ट के इस इवेंट का आयोजन शाम को 8:30 बजे होगा, हालांकि माइक्रोसॉफ्ट ने इस इवेंट में लॉन्च होने किसी प्रोडक्ट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक इस इवेंट में Surface Duo 2 को भी पेश किया जा सकता है।

Surface Duo 2 में डुअल स्क्रीन मिलेगी जो कि OLED पैनल होंगे। फोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर और 5जी का सपोर्ट मिल सकता है। फोन की शुरुआती कीमत 1,399 डॉलर यानी करीब 1,02,200 रुपये हो सकती है।

Share:

  • Xiaomi भारत में लेकर आ रही अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, इस नाम से कराया रेजिस्‍ट्रेशन

    Wed Sep 8 , 2021
    नई दिल्ली। Xiaomi भारत में एक से बढ़कर एक फोन लॉन्‍च किये हैं इतना ही नही अब कंपनी ऑटो बिजनेस की और कदम बढ़ा रही है। Xiaomi, जिसके Redmi और Mi ब्रैंड के स्मार्टफोन भारत में सबसे ज्यादा बिकते हैं। इस चाइनीज कंपनी ने अब मार्केट में ‘Xiaomi EV’ नाम की नई इलेक्ट्रिक कार कंपनी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved