वाशिंगटन (Washington) । कंप्यूटर निर्माता कंपनियों को यह बटन अपने की-बोर्ड में देने को कहा गया है। करीब तीन दशक से कंपनी ने विंडोज आधारित की-बोर्ड में बड़े बदलाव नहीं किए हैं, लेकिन अब नया एआई चैटबॉट बटन दायें हाथ पर मौजूद कंट्रोल बटन (सीटीआरएल) की जगह दिया जाएगा।
इसे की-बोर्ड में सबसे बड़ा बदलाव माना जा रहा है। यह बटन को-पायलट कहा जा रहा है, जो कंपनी की एआई तकनीक पर आधारित चैटबॉट उपयोग करने की सहूलियत देगा। माइक्रोसॉफ्ट इस पहल के जरिये ओपनएआई से भी मुकाबले में आगे निकलने का प्रयास कर रही है, जो काफी लोकप्रिय हो रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved