img-fluid

Mika Di Vohti कबसे, कहां और कितने बजे? यहां पढ़ें पूरी डिटेल

June 15, 2022

मुंबई। मशहूर सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) 45 साल की उम्र में शादी रचाने को तैयार हैं। सिंगर जल्द ही ‘स्वयंवरः मीका दी वोहटी’ (Swayamvar: Mika Di Vohti) के जरिए अपनी दुल्हन चुनने जा रहे हैं। मीका के स्वंयवर को लेकर फैंस का बज भी काफी ज्यादा हाई है और इसी को इनकैश करते हुए मेकर्स एक से बढ़कर एक प्रोमोज आउट करते नजर आ रहे हैं। अब फैंस के मन में ये सवाल है कि ये शो कब, कहां और कितने बजे से प्रसारित होगा। तो आइए आपके इन सभी सवालों का जवाब देते हैं।

‘स्वयंवरः मीका दी वोहटी’ से वायरल हुए फर्स्ट प्रोमो में (Mika Di Vohti Promo) मीका सिंह को कहते देखा गया था कि वो दूसरों की शादी में खूब भांगड़ा कर चुके हैं। अब उन्हें खुद की शादी में डांस करना है। मीका की बातों से साफ हुआ कि वो अब शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और अपना सच्चा प्यार ढूंढने निकल पड़े हैं।


कहां और कबसे आएगा ‘स्वयंवरः मीका दी वोहटी’
बतातें चलें कि ‘स्वयंवरः मीका दी वोहटी’ 19 जून से रात 8 बजे स्टार भारत पर दिखाया (Mika Di Vohti Premiere) जाएगा। मजेदार बात ये भी है कि इस शो को बेहतरीन सिंगर शान (Shaan) होस्ट करने जा रहे हैं। साथ ही प्रीमियर एपिसोड में दलेर मेहंदी और कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को भी देखा जाएगा।

12 हसीनाएं लेंगी हिस्सा
बताते चलें कि इस शो ‘स्वयंवरः मीका दी वोहटी’ में 12 कंटेस्टेंट्स आ रही हैं, जिसमें से सिंगर अपनी दुल्हनिया चुनने वाले हैं। मीका सिंह अपने शो ‘स्वयंवरः मीका दी वोहटी’ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। इस शो के टीजर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। बताते चलें कि मीका सिंह अपना स्वयंवर जोधपुर में रचाने जा रहे हैं। शो में मीका सिर्फ सगाई करेंगे और आगे की जिंदगी में फैसला लेंगे कि उन्हें इस रिश्ते को शादी के मुकाम तक पहुंचाना है या नहीं। वहीं, ये भी बता दें कि मीका सिंह से पहले राखी सावंत (Rakhi Sawant), मल्लिका शेरावत (mallika sherawat), रतन राजपूत (Ratan Rajput) और राहुल महाजन (Rahul Mahajan) जैसे सितारे स्वयंवर रचा चुके हैं।

Share:

  • रेलवे में तकनीकी विकास के साथ गैर जरूरी पद होंगे खत्‍म, एक साल में होगी डेढ़ लाख लोगों की भर्ती

    Wed Jun 15 , 2022
    नई दिल्ली. रेलवे (railway) ने फैसला किया है कि तकनीकी विकास के साथ गैर जरूरी हो गए पदों को खत्म करने के साथ ही अगले साल 1,48,463 लोगों को नौकरी दी जाएगी. रेलवे का यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के अगले 18 महीनों में सभी सरकारी विभागों (government departments) और मंत्रालयों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved