img-fluid

Mika Singh का दावा उनके खौफ से घर बेच कर भागे KRK

June 05, 2021

नई दिल्ली। सलमान खान और कामल खान (Kamaal R Khan) के बीच की लड़ाई में कूदने के बाद मीका सिंह ने केआरके के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पहले मीका सिंह ने बताया था कि केआरके उनके पड़ोसी हैं। अब मीका सीधे उनके घर पहुंच गए और दावा किया कि केआरके ने इनसब विवादों के चलते अपना घर बेच दिया। मीका ने कहा कि उनसे डर कर भागने की कोई जरूरत नहीं है।



मीका सिंह (Mika Singh) ने हाल ही में कमाल आर खान (Kamaal R Khan) के ऊपर एक गाना भी बनाया है। जिसकी रिकॉर्डिंग उन्होंने पूरी कर ली है। हाल ही में मीका (Mika Singh Video) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो के आर के के घर के सामने खड़े हैं।


वीडियो में वो कह रहे हैं कि ये केआरके का घर था। पहले यहां नेम प्लेट लगा था अब हटा दिया है, लगता है ये घर बेच कर भाग गया। मीका ने आगे कहा कि केआरके मेरा बच्चा है, मेरे मन में उसके लिए कोई लिए शिकायत नहीं है। मीका यहीं नहीं रुके कहा केआरके मेरे सामने बच्चा है, बच्चा ही रहेगा। मेरी उससे पर्सनल कोई दुश्मनी नहीं है। मेरे डर से एक घर बेच दिया और बाकी के जितने हैं वो मत बेचना। मुझे बस तुम्हें सबक सीखाना था, सीखा दिया अब मुझसे मत उलझना।

Share:

  • MP : कोरोना में अपना सब कुछ खो चुके इन बच्‍चों की अब न पढ़ाई रुकेगी न जीवन

    Sat Jun 5 , 2021
    भोपाल। सीहोर जिले के ग्राम तुरनिया (Village Turaniya of Sehore district) के मंजू और राजकुमार अहिरवार के पिता रामगोपाल अहिरवार का सात मई को कोरोना से निधन हो गया था। माँ नानी बाई की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी। दोनों बच्चों को दूर तलक अपना भविष्य ()Future अंधकारमय नज़र आ रहा था। पढ़ाई का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved