img-fluid

मीका सिंह टीवी पर करेंगे अपना स्वयंवर, शो के लिए एक्साइटेड हैं सिंगर

February 28, 2022

नई दिल्‍ली । नेशनल टीवी पर आप अब तक कई फेमस सेलिब्रिटीज को अपने पार्टनर की तलाश करते हुए देख चुके हैं. टीवी पर पार्टनर ढूंढने का ट्रेंड काफी पहले से चल रहा है. रतन राजपूत, राखी सावंत जैसी पॉपुलर एक्ट्रेसेस टीवी पर स्वयंवर रचा चुकी हैं. लेकिन अब बॉलीवुड (Bollywood) के मोस्ट फेमस सिंगर मीका सिंह (Singer Mika Singh) एक रियलिटी शो (reality show) में अपनी दुल्हन की तलाश करते हुए नजर आ सकते हैं.


टीवी पर होगा मीका सिंह का स्वयंवर
जी हां, लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो मीका सिंह टीवी पर अपना स्वयंवर रचाने जा रहे हैं. ईटाइम्स को सूत्र ने बताया है- ये रियलिटी शो पहले हो चुके स्वयंवर की तरह ही होगा. शो को कुछ ही महीनों में ऑन एयर करने की प्लानिंग है.

सूत्र ने आगे बताया- मीका सिंह शो में शादी नहीं करेंगे. वो सिर्फ सगाई करेंगे और उसके बाद में अपने रिश्ते को आगे बढ़ाएंगे. सूत्र ने यह भी कहा- शो का हिस्सा बनने के लिए मीका सिंह काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. देशभर से कंटेस्टेंट्स इस शो का हिस्सा बनने वाले हैं.

राहुल महाजन ने की थी रियलिटी शो में शादी
सेलेब्स के टीवी पर होने वाले स्वयंवर की बात करें तो इन शोज को हमेशा ही फैंस का बेशुमार प्यार मिला है. हालांकि, फीमेल सेलेब्स जैसे राखी सावंत, रतन राजपूत और मल्लिका शेरावत ने शो में पसंद किए हुए कंटेस्टेंट्स के साथ शादी नहीं रचाई थी.

वहीं, राहुल महाजन ने अपने स्वयंवर में बंगाली मॉडल डिम्पी गांगुली संग सात फेरे लेकर अपने रिश्ते को आगे बढ़ाया था. हालांकि, शादी के 4 साल बाद दोनों ने एक दूसरे से तलाक लेकर हमेशा के लिए अपने रास्ते जुदा कर लिए थे. अब देखने वाली बात होगी कि मीका सिंह को रियलिटी शो में उनका लाइफ पार्टनर मिलता है या नहीं.

Share:

  • अभिनेत्री Shruti Haasan हुई कोरोना संक्रमित

    Mon Feb 28 , 2022
    अभिनेत्री श्रुति हासन (Shruti Haasan) कोरोना संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने यह जानकारी  सोशल मीडिया पर में पोस्ट अपलोड कर दी। अभिनेत्री ने कहा है कि तमाम सावधानी बरतने के बाद भी वह कोरोना की चपेट में आ गई हैं। श्रुति Shruti Haasan ने लिखा -‘सभी को नमस्कार। मैं आप सभी को अपने स्वास्थ्य की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved