img-fluid

रूस में सेना का विमान क्रैश, सवार थे 7 लोग, रेस्क्यू जारी

December 09, 2025

नई दिल्ली:” रूस (Russia) के इवानोवो क्षेत्र में An-22 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह विमान रूसी डिफेंस मिनिस्ट्री का था. इसमें चालक दल के 7 सदस्य सवार थे. हादसा इवानोवो के फुरमानोव्स्की जिले में हुआ, जो मॉस्को से 321 किमी उत्तर पूर्व में है. दुर्घटनास्थल पर इमरजेंसी सर्विस की टीम भेजी गई है, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अभी तक क्रू मेंबर्स की स्थिति को लेकर किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है. न ही हादसे की वजह पता चल पाई है.

An-22 दुनिया का सबसे बड़ा टर्बोप्रॉप विमान है. टर्बोप्रॉप विमान ईंधन बचाते हैं, भारी वजन उठा सकते हैं और ज्यादातर डोमेस्टिक फ्लाइट, कार्गो और मिलिट्री ट्रांसपोर्ट में इस्तेमाल होते हैं. ATR-72 और Dash-8 भी टर्बोप्रॉप विमान हैं. An-22 विमान को 1960 के दशक में कीव में ओ. के. एंतोनोव एरोनॉटिकल साइंटिफिक एंड टेक्निकल कॉम्प्लेक्स ने बनाया था. यह विमान 60 टन तक माल, 290 सैनिक या 150 पैरा-ट्रूपर्स ले जा सकता है.


एंतोनोव की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, An-22 विमान की सबसे बड़ी खासियत इसकी मजबूत उड़ान क्षमता और कच्चे रनवे पर भी आसानी से उड़ान भरने की योग्यता है. इसी वजह से इसे दूर-दराज के इलाकों में बड़े और भारी सामान भेजने के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है. यह 650 से 760 किमी/घंटा की गति से उड़ान भर सकता है. कंपनी के मुताबिक, 1965 से 1976 के बीच कुल 66 An-22 विमान बनाए गए. साल 1980 से इस विमान का इस्तेमाल AN-124 रूसलान और AN-225 म्रिया जैसे बड़े विमानों के बड़े हिस्सों को ढोने में किया जाता रहा.

इससे पहले 4 सितंबर को रियाजान क्षेत्र में X-32 बेकास विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. यह हल्का विमान अलेक्जेंडर नेवस्की जिले में हादसे का शिकार हुआ था. जिसमें पायलट की मौत हो गई थी. नवंबर 2025 में रूसी एयरफोर्स का Su-30 लड़ाकू विमान भी करेेलिया में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें 2 पायलटों की मौत हो गई थी.

Share:

  • इंडिगो की उड़ानें पटरी पर लौटीं, 1800 से ज्यादा फ्लाइट संचालन बहाल

    Tue Dec 9 , 2025
    नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (indigo) ने कहा है कि नेटवर्क में लगातार कई दिनों से सुधार के बाद उसकी सभी उड़ान सेवाएं अब सामान्य हो चुकी हैं। कंपनी ने पुष्टि की कि वेबसाइट पर प्रकाशित सभी फ्लाइट्स अब एडजस्टेड नेटवर्क के तहत नियमित रूप से संचालित होंगी। एयरलाइन के अनुसार, हवाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved