img-fluid

दूध मुखी बच्ची को कुत्ते ने मुंह में दबाकर मार डाला

July 22, 2020

उज्जैन। महिदपुर से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम आमली खेड़ा में मंगलवार को दिल दहलाने वाली घटना हो गई। एक आवारा कुत्ते ने 7 माह की दूधमुही बच्ची को मुंह से दबोचा और ले भागा। इस दौरान बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिसके चलते उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। माता पिता जब तक उसकी मदद के लिए पहुंचते तब तक बच्‍ची की मौत हो गई थी। एक नवजात दूधमुही बच्ची को माता-पिता ने दो पेड़ों के बीच कपड़े का झूला बनाकर सुला दिया था, लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनकी बच्ची ऐसी सोएगी की फिर कभी नहीं उठ पाएगी।

घटना महिदपुर के समीप ग्राम आमली खेड़ा की है। गांव में रहने वाला दुलेसिंह बंजारा पत्नी के साथ खेत में काम कर रहा था। दोपहर का समय था इसलिए दुलेसिंह की पत्नी ने 7 माह की दूधमुही बच्ची ज्योति उर्फ रिया को दो पेड़ों की छांव के बीच कपड़े का झूला बनाकर उसमें सुला दिया था। इसके बाद मां खेत में काम करने के लिए चले गए। दोपहर में अचानक उसके चीखने की आवाज माता-पिता और आसपास काम कर रहे लोगों के कानों पर पड़ी। उन्होंने देखा तो एक कुत्ता बच्ची को मुंह में दबाकर भाग रहा था। वहां मौजूद लोग कुत्ते के पीछे दौड़ पड़े। काफी दूर पीछा करने के बाद कुत्ते ने बच्ची को छोड़ दिया और भाग निकला, लेकिन इस दौरान बच्ची के सिर और शरीर के अन्य भागों में गंभीर चोट लग गई थी। अस्पताल में किया मृत घोषित कुत्ता जब बच्ची को गंभीर हालत में घायल करके छोड़कर भागा तो तुरंत परिजन बच्ची के पास पहुंच गए थे। परिवार के लोग अजीत अवस्था में बच्ची को तुरंत महिदपुर के अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां बच्ची को गंभीर हालत में देखकर डॉक्टर भी हैरत में पड़ गए। उन्होंने बच्ची का परीक्षण किया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन बच्ची के शव को अपने साथ ले गए।

इस संबंध में महिदपुर थाना प्रभारी शंकर सिंह चौहान का कहना था कि परिजन किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते थे। जिसने भी देखा दहल गया ग्राम आमली खेड़ा में हुई दिल दहला देने वाली वाली घटना को जिसने भी देखा वह अंदर तक दहल गया। बच्ची को जब कुत्ता अपने मुंह में झंझोड़ते हुए भाग रहा था तब बच्ची की चीख सुनाई दी थी। जिसके बाद ग्रामीण उसके पीछे दौड़ पड़े थे। बताया जा रहा है कि कुत्ता  पागल था। जिसके चलते उसने 7 माह की बच्ची पर अचानक हमला कर दिया। घटना के बाद से गांव में सनसनी फैली हुई है।

Share:

  • यीशू की जगह कम्युनिस्ट नेताओं की तस्वीर लगाओ- चीनी अधिकारियों का नया आदेश

    Wed Jul 22 , 2020
    नई दिल्ली। चीन में धार्मिक अल्पसंख्यकों का दमन जारी है। शिनजियांग प्रांत में उइगर मुस्लिमों की पहचान नष्ट करने के अभियान के बीच अ चीनी अधिकारियों ने ईसाइयों को आदेश दिए हैं कि वह क्रॉस को नष्ट कर दें और अपने घरों से जीसस की तस्वीरें हटाकर उसके स्थान पर कम्युनिस्ट लीडरों की तस्वीर लगाएं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved