img-fluid

भोपाल में शराब की दुकान पर लगा दूध का स्टॉल, जमकर हो रही बिक्री, जानें पूरा माजरा

February 05, 2023

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शराब कारोबारी खुद ही अनोखे तरीके से शराबबंदी का समर्थन कर रहे हैं. जागरूकता की इस नई पहल की शुरुआत जहांगीराबाद इलाके से हुई है. यहां एक कारोबारी ने अपनी शराब दुकान के पास दूध का स्टॉल लगा दिया है. उन्होंने लोगों को शराब नहीं पीने की सलाह दी है. इतना ही नहीं, उन्होंने दूध के स्टॉल पर बाकायदा पोस्टर लगाया है कि ‘शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.’

जहांगीराबाद इलाके में अपनी शराब दुकान के पास दूध का स्टॉल सनी सिंह ने लगाया है. शराब के साथ-साथ उनके कर्मचारियों ने वहीं दूध भी बेचा. सनी सिंह ने बताया कि उन्होंने जनता को जागरूक करने के लिए दूध का स्टॉल लगाया है. इस दूध के स्टॉल पर बैनर भी लगाया गया है. इस पर लिखा है, शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति को शराब पीनी है वह इस दुकान से शराब खरीद सकता है, लेकिन जिसे अपनी सेहत ठीक करने के लिए दूध पीना है तो वह भी दुकान के पास लगे स्टॉल से दूध ले सकता है.


एक गिलास दूध की कीमत 20 रुपये
यहां दूध का एक गिलास 20 रुपये में मिल रहा है. बता दें, सनी सिंह ने शराबबंदी का समर्थन भी किया. उन्होंने कहा कि शराब उनका कारोबार है, उनकी रोजी-रोटी है. जबकि, शराब की बुराइयों के बारे में लोगों को बताना उनका सामाजिक धर्म है. उन्होंने बताया कि इस दूध के स्टॉल से उन्हें कोई नुकसान नहीं है. उनके कारोबार पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. उनका मकसद है कि लोग शराब पीकर अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ न करें और हमेशा स्वस्थ रहें.

Share:

  • चाइनीज ऐप्स पर बड़ी कार्रवाई, सरकार ने 138 सट्टेबाजी, 94 लोन ऐप्स पर लगाया बैन

    Sun Feb 5 , 2023
    नई दिल्ली: चीनी लिंक वाले सट्टेबाजी और कर्ज देने वाले ऐप्स के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाते हुए केंद्र सरकार ने 138 सट्टेबाजी ऐप्स (betting apps) और 94 लोन देने वाले ऐप्स (loan lending apps) को तत्काल बैन और ब्लॉक करना शुरू कर दिया है. जानकारी के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved