
डेस्क: राजस्थान (Rajasthan) में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (nti-Corruption Bureau) ने एक बड़ी कार्रवाई की. एसीबी ने किसी और को नहीं बल्कि अपने ही विभाग के एक सीनियर अधिकारी एडिशनल एसपी जगराम मीणा (Jagram Meena) पर सख्त एक्शन लेते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया. जगराम मीणा की कार से करीब 9.5 लाख रुपए बरामद किए गए, जिसके बाद उनके आवास पर छापेमारी भी की गई. छापेमारी के दौरान उनके घर से करीब 40 लाख रुपए नकद मिलने की सूचना है, जिसके बाद उन्हें जब्त कर लिया गया. जगराम मीणा की मौजूदगी में कार की तलाशी ली गई. एक सीनियर अधिकारी की गाड़ी से इतनी बड़ी मात्रा में नकदी मिलने के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.
एजेंसी एंटी करप्शन ब्यूरो पर भी सावल उठ रही है. इसके आलावा जगराम मीणा महंगी शराब के शौकीन थे और उनके घर पर एक मिनी बार भी पाया गया, जिससे उनके शौक और जीवनशैली का भी खुलासा हुआ है. अब एंटी करप्शन ब्यूरो इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और उनकी संपत्तियों का ब्योरा इकट्ठा करने के लिए कई टीमें अलग-अलग स्थानों पर पड़ताल कर रही हैं. इस मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई जारी है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, जगराम मीणा पर पुलिस और अन्य सरकारी विभागों से वसूली करने, तथा लोगों को फर्जी मामलों में फंसाने की धमकी देकर उगाही करने के गंभीर आरोप हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved