img-fluid

इस अभिनेता को डेट करने पर Minissha Lamba को मिला था धोखा

June 23, 2021

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री मिनीषा लांबा (Bollywood actress Minissha Lamba) अपनी निजी जिंदगी को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। वह सोशल मीडिया और इंटरव्यूज में अक्सर अपनी जिंदगी के बारे में खुलकर बात करती हैं। इन दिनों मिनीषा लांबा (Minissha Lamba) अपने नए रिलेशनशिप (new relationship) को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि उन्हें अभी तक यह नहीं बताया है कि वह किस शख्स को डेट कर रही हैं। वहीं अब मिनीषा लांबा ने खुलासा किया है कि जब वह एक अभिनेता को डेट कर रही थीं तो उनके साथ धोखा (the actor cheated) हुआ था।

मिनीषा लांबा (Minissha Lamba) ने हाल ही में एक इंटरव्‍यू में अपनी निजी जिंदगी को लेकर ढेर सारी बातें कीं। जब मिनीषा लांबा से पूछा कि क्या वह इस वजह से किसी बॉलीवुड अभिनेता को डेट नहीं करती हैं क्योंकि उन्हें धोखा मिल चुका है। इस पर मिनीषा लांबा (Minissha Lamba) ने कहा, ‘सिर्फ अभिनेता ही नहीं, बल्कि इंडस्ट्री के किसी भी व्यक्ति को डेट करने से मैं हमेशा कतराती हूं, इसका कारण बस यही है। क्योंकि उनके साथ हर समय बहुत बहकावा होता है।’


मिनीषा लांबा (Minissha Lamba) ने आगे कहा, ‘मैं इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहती क्योंकि बहुत सारे लोग हैं जो अभिनेताओं को डेट कर रहे हैं और ऐसा बयान देना सही नहीं है जिससे किसी को ठेस पहुंचे। लेकिन यह एक ऐसा फैसला था जो मैंने अपने लिए लिया था और मैं नहीं करूंगी। क्योंकि रिश्ते, मुझे लगता है, पहले से ही बहुत मुश्किल भरे होते हैं।’ यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें किसी अभिनेता ने धोखा दिया है तो मिनीषा लांबा (Minissha Lamba) ने कहा, ‘एक रिश्ते में जो मेरा एक अभिनेता के साथ था, हां। लेकिन मुझे लगता है कि सिर्फ इसलिए कि उस शख्स की पर्सनैलिटी ऐसी थी कि वो बहुत फ्लर्ट करते थे।’

मिनीषा लांबा (Minissha Lamba) ने यह भी कहा कि वह एक साल से अपने मौजूदा रिश्ते में हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने पार्टनर की पहचान को छुपाकर ही रखना चाहती हैं क्योंकि वह उसकी गोपनीयता बनाए रखना चाहती है। आपको बता दें कि मिनीषा लांबा ने साल 2015 में रेस्टोरेंट मालिक रियान थाम से शादी की थी। हालांकि इनकी शादी लंबी नहीं चल सकी और पिछले साल मिनीषा लांबा और रियान थाम ने तलाक ले लिया।

साल 2018 से ऐसी खबरें चल रही थीं कि मिनीषा लांबा और उनके पति रियान थाम अलग रहे हैं, हालांकि मिनीषा ने कभी इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया था। मीडिया ने उनसे इस दौरान कई बार बात करने की कोशिश की लेकिन मिनीषा ने चुप्पी साधे रखी। पिछले साल एक बायन जारी कर उन्होंने अपने तलाक की जानकारी दी थी।

Share:

  • बुधवार के दिन कर लें ये आसान उपाय, भगवान गणेश की होगी आसीम कृपा

    Wed Jun 23 , 2021
    आज का दिन बुधवार है और धार्मिक मान्‍यता के अनुसार इस विघ्न को दूर करने वाले भगवान श्री गणेश की पूजा (worship) करने का विधान है । भगवान गणेश (Lord Ganesha) को विघ्नहर्ता और मंगलकर्ता (well wisher) के नामों से भी जाना जाता है। गौरीसुत गणेश जी को भक्तों का संकट और विघ्न हरने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved