img-fluid

मिजोरम: मंत्री ने की घोषणा, सबसे ज्यादा बच्चों वाले माता-पिता को मिलेंगे एक लाख रुपये

June 22, 2021

आइजोल। मिजोरम के एक मंत्री ने एक अनोखा ऐलान किया है और अपने निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक बच्चों वाले माता-पिता के लिए एक लाख रुपये की नकद प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है. खेल मंत्री रॉबर्ट रोमाविया रोयते (Robert Romawia Royte) ने कहा कि ऐसे व्यक्ति को ईनाम की राशि के साथ एक प्रमाणपत्र और एक ट्रॉफी भी दी जाएगी.

मंत्री ने ऐसे ऐलान के पीछे दिया ये तर्क
रोमाविया रोयते (Robert Romawia Royte) के इस कदम का उद्देश्य कम जनसंख्या वाले मिजो समुदायों (Mizo Communities) को जनसंख्या वृद्धि को लिए प्रोत्साहित करना है. मंत्री ने कहा कि मिजो समुदाय में जनसंख्या वृद्धि की कम दर गंभीर चिंता का विषय है.

रोमाविया रोयते (Robert Romawia Royte) द्वारा यह घोषणा ऐसे वक्त में की गई है, जब देश के कई राज्य जनसंख्या नियंत्रण नीति का समर्थन कर रहे हैं. रविवार को ‘फादर्स डे’ के अवसर पर मंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि वह अपने आइजोल पूर्वी-2 विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक संतान वाले पुरूष या महिला को एक लाख रुपये की नकद प्रोत्साहन राशि देंगे. हालांकि उन्होंने बच्चों की न्यूनतम संख्या का जिक्र नहीं किया

मिजोरम में जनसंख्या घनत्व कम
मिजोरम में कई मिजो जनजातियां (Mizo Communities) रहती हैं. अरुणाचल प्रदेश के बाद मिजोरम का जनसंख्या घनत्व सबसे कम है. वहीं, मिजोरम के पड़ोसी राज्य असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने हाल ही में घोषण की थी कि उनकी सरकार क्रमिक रूप से दो बच्चों की नीति लागू करेगी.

Share:

  • US से रिश्ते सुधारने के पक्ष में नहीं Iran के नए राष्ट्रपति Ebrahim Raisi, अमेरिका को लेकर दिया ये बयान

    Tue Jun 22 , 2021
    तेहरान: ईरान (Iran) के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (Ebrahim Raisi) ने साफ कर दिया है उनका अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) से मिलने का कोई इरादा नहीं है और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम (Ballistic Missile Program) पर ईरान कोई समझौता नहीं करेगा. रईसी के इस तीखे तेवर से स्पष्ट है कि आने वाले दिनों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved