img-fluid

फर्जी वोटिंग के लिए उकसा रहे मंत्री भदौरिया!

October 22, 2020

  • कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए वीडिया वायरल

भोपाल। विधानसभा उपचुनाव के बीच आए दिन नेताओं के विवादित बयानों के वीडियो एवं ऑडियो सामने आ रहे हैं। इस बीच भिंड जिले की मेहगांव विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी एवं मंत्री ओपीएस भदौरिया कार्यकर्ताओं को फर्जी मतदान के लिए उकसा रहे हैं। इससे जुड़े मंत्री का एक कथित वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें वे कार्यकर्ताओं से यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि हर एक का वोट डलना चाहिए। चाहे जो है उसका और जो नहीं है उसका भी वोट डलना चाहिए। मंत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मंत्री के अनुसार एक गांव में यदि 1300 मतदाता हैं तो उनमें से 1250 वोट डलना चाहिए। इसके लिए वे कार्यकर्ताओं से मोर्चा संभालने को कह रहे हैं। मंत्री का यह बयान सीधे तौर पर फर्जी मतदान के लिए निर्देशित करने से जुड़ा है। मंत्री के अनुसार कार्यकर्ता अपने लोगों का वोट डलवाएं, जो नहीं हैं उनके भी वोट डलवाएं। इस संबंध में मप्र कांग्रेस जल्द ही चुनाव आयेाग में शिकायत करने जा रही है।

Share:

  • निर्दलीय विधायक से ली सरकार को समर्थन की चिट्ठी

    Thu Oct 22 , 2020
    उपचुनाव के नतीजों से पहले भाजपा का बी-प्लान शुरू भोपाल। प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के नतीजों से पहले भाजपा ने बी-प्लान पर काम शुरू कर दिया है। बुधवार को सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के निवास पर खरगौन जिले की भगवानपुरा सीट से निर्दलीय विधायक केदार सिंह डाबर द्वारा सरकार को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved