img-fluid

फिल्म अभी बाकी है.. 2029 चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री नितिन गडकरी का जवाब

June 22, 2025

नई दिल्ली । केंद्र सरकार (Central government)के में सबसे चर्चित मंत्री(Famous Minister) का तमगा रखने वाले केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी(Union Transport Minister Nitin Gadkari) ने 2029 आम चुनाव में अपनी भूमिका के सवाल पर जवाब दिया है। जवाब देते हुए गडकरी ने कहा कि पिछले 11 सालों में जो कुछ भी हुआ है वह सिर्फ एक ट्रेलर था अभी असली पिक्चर आनी बाकी है। अपनी भूमिका के सवालों पर उन्होंने कहा कि पार्टी अपने पदाधिकारियों के लिए जिम्मेदारियां तय करती है। मुझे क्या काम दिया जाएगा यह भी पार्टी ही तय करेगी।


मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मीडिया से बात करते हुए गडकरी ने कहा, “पार्टी कार्यकर्ता के काम को तय करती है, मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी मैं वह करूंगा… मैंने कभी भी अपना राजनैतिक बायोडेटा किसी को नहीं भेजा.. और न ही कभी अपने समर्थकों से एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत कार्यक्रम करने के लिए नहीं कहता हूं।

अपने आगामी कार्यक्रमों पर बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने किसानों के लिए काम करने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा, “मेरी व्यक्तिगत इच्छा विदर्भ क्षेत्र में किसानों की आत्महत्या को रोकने की दिशा में काम करने की है। आजकल मैं सड़क निर्माण के बजाय कृषि और अन्य सामाजिक पहलों पर अधिक काम करता हूं।”

भारत की प्रति व्यक्ति आय कम होने और हमारे देश के वैश्विक स्तर पर टॉप 10 में न होने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने देश की जनसंख्या को इसके लिए जिम्मेदार बताया। जनसंख्या नियंत्रण विधेयक का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा, “यह कोई धार्मिक या भाषाई मुद्दा नहीं है। यह एक आर्थिक मुद्दा है। इतना विकास होने के बाद भी परिणाम नहीं दिख रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण बढ़ती हुई जनसंख्या ही है। हमें इस पर काम करने की जरूरत है।”

केंद्रीय गृहमंत्री ने इसके साथ ही केंद्र की मोदी सरकार के 11 साल के कार्यकाल के दौरान की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला गया और आगामी योजनाओं पर भी बात की गई।

Share:

  • यौन उत्पीड़न पीड़िता को अनचाहे गर्भ के लिए नहीं किया जा सकता मजबूर, हाई कोर्ट का फैसला

    Sun Jun 22 , 2025
    नई दिल्ली । बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court)ने कहा है कि यौन उत्पीड़न(sexual harassment) की शिकार किसी लड़की को उसके अनचाहे गर्भ को जारी(continuing pregnancy) रखने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता। इस टिप्पणी के साथ न्यायालय ने मेडिकल एक्सपर्ट्स की रिपोर्ट के बावजूद 28 सप्ताह की गर्भवती 12 वर्षीय लड़की को गर्भपात […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved