img-fluid

नीतीश सरकार के मंत्री ने लालू यादव पर कसा तंज, कहा- बेल मिली है, नहीं हुए हैं पापमुक्त

May 07, 2022


पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू यादव (Lalu Yadav) के बिहार आने की सुगबुहाट के बीच नीतीश सरकार में बीजेपी कोटे से मंत्री जीवेश मिश्र (Jivesh Mishra) ने उन पर निशाना साधा है. जीवेश मिश्र ने कहा कि लालू यादव पाप से मुक्त नहीं हुए हैं, उन्हें बेल मिली है.

आज अगर लालू यादव चल बसे तो आरजेडी खत्म हो जाएगी. आरजेडी (RJD) का कोई नाम लेने वाला नहीं बचेगा. उन्होंने कहा कि हमारी प्रार्थना है कि लालू यादव की सेहत ठीक रहे. उनके परिवार को सदबुद्धि मिले कि वो उनकी सेवा करें. लालू यादव खुद भी भगवान की पूजा करें, और जो पाप हुआ उसका प्राश्चित करें.

श्रम मंत्री ने बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव के पिछले दिनों भूमिहार-ब्राह्मण सम्मेलन में जाने पर तंज कसते हुए कहा कि भूरा बाल साफ करो का नारा देने वाले, अब इसे बदल कर भूरा बाल माफ करो का नारा दे रहे हैं. उनसे पूछें भूरा बाल कभी साफ नहीं हो सकता क्योंकि भूरा बाल लोगों के लिए कार्य करते हैं.

CAA और NRC पर पूछे गए सवाल पर जीवेश मिश्र ने कहा कि यह मुद्दा राज्य का नहीं है, केंद्र सरकार जो कहेगी वो होगा. जनता दल युनाइटेड (JDU) के नेताओं के CAA लागू नहीं करने के बयान पर उन्होंने कहा कि जेडीयू के नेता इस पर क्या बोले है वो यह नहीं जानते हैं. लेकिन यदि केंद्र सरकार लागू करेगी तो राज्य सरकार को बाध्य होकर लागू करना ही होगा.

मंत्रिमंडल के विस्तार पर पूछे जाने पर जीवेश मिश्र ने कहा कि बीजेपी हाईकमान का जो फैसला होगा वही सर्व्यमान्य होगा. हम कार्यकर्ता हैं, जो निर्देश आता है वो करते हैं. बीजेपी में उठापटक के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी में सब ऑल इज वेल है. बीजेपी में अध्यक्षीय प्रणाली है और सभी कार्य सुचारू ढंग से होते हैं.

Share:

  • Muscles Building: पाना चाहते हैं स्ट्रॉन्ग मसल्स? तो डेली डाइट में शामिल करें 5 फल

    Sat May 7 , 2022
    डेस्क: स्ट्रॉन्ग मसल्स पाने की चाहत भला किसे नहीं होती, लेकिन हर कोई इसे हासिल नहीं कर पाता. बॉडी बिल्डिंग के लिए हमें हेल्दी फूड्स और हेवी वर्कआउट की जरूरत पड़ती है. बिना जिम में पसीना बहाए ऐसा कर पाना तकरीबन नामुमकिन सा नजर आता है. हालांकि इसके लिए आप कुछ खास तरह के फल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved