img-fluid

मंत्री पुत्र पॉजिटिव, रविवार को भाजपा कार्यालय में हुई बैठक में थे शामिल

August 01, 2020


सांवेर उपचुनाव के चलते सक्रिय थे नितेश सिलावट, उनसे जुड़े लोगों की भी होगी जांच
इन्दौर। मंत्री तुलसी सिलावट के बड़े पुत्र नितेश के पॉजिटिव आने के बाद अब उनके संपर्क में आने वाले लोगों से जांच कराने या अपने आपको क्वारेंटाइन में रहने के लिए कहा गया है। सांवेर में उपचुनाव के चलते नितेश भी सक्रिय थे और वे पिछले रविवार ही भाजपा कार्यालय में हुई चुनाव संबंधी बैठक में भाजपा के प्रमुख नेताओं के साथ मौजूद थे।
28 जुलाई को सिलावट और उनकी पत्नी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उनके परिजनों और स्टाफ की जांच की गई थी, जिसमें सभी नेगेटिव निकले, लेकिन 30 जुलाई को आई रिपोर्ट में उनके बड़े पुत्र कोरोना पॉजिटिव निकले, जबकि छोटे पुत्र की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कल रात को मंत्री तुलसी सिलावट, उनकी पत्नी और पुत्र नितेश को अरबिंदो अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। अभी तक सिलावट और उनके परिवार को घर में ही आइसोलेट कर इलाज किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. अमित मालाकार ने बताया कि पहले उन्हें किसी प्रकार के लक्षण नहीं थे, लेकिन सीटी स्कैन में निमोनिया के लक्षण नजर आए हैं। इसलिए उन्हें एहतियात के तौर पर कल अस्पताल में भर्ती किया गया। हालांकि उनकी तबीयत ठीक है। उनकी पत्नी और पुत्र को भी एहतियात के बतौर ही अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनमें भी किसी प्रकार के कोरोना लक्षण नहीं हैं। दूसरी ओर नितेश भी लगातार सांवेर उपचुनाव को लेकर बैठकें ले रहे थे और रविवार को ही भाजपा कार्यालय में हुई वरिष्ठ नेताओं की बैठक में शामिल हुए थे। बैठक में संगठन मंत्री, नगर अध्यक्ष सहित कुछ विधायक भी थे। इस बैठक को लेकर कांग्रेस ने हल्ला भी किया था कि रविवार को कफ्र्यू होने के बावजूद कार्यालय तक नेता कैसे पहुंच गए और बैठक कैसे हो गई। हालांकि अभी तक नितेश से संपर्क में आए किसी नेता ने कोरोना टेस्ट नहीं करवाया है। केवल उमेश शर्मा ने अपनी जांच करवाई थी, जिसमें वे नेगेटिव निकले।

Share:

  • जाते-जाते बरसा सावन, सुबह से तेज धूप, उमस बरकरार

    Sat Aug 1 , 2020
    इंदौर। सावन महीने के 2 दिन शेष हैं। इस बार सावन की रिमझिम लोगों के लिए उम्मीद ही रही। महीने के 20 दिन गर्मी और उमस में बीत गए। जाते-जाते सावन की बारिश तो हो रही है, लेकिन आज सुबह फिर से तेज धूप के चलते उमस बरकरार है। सावन महीने का सुहाना मौसम सभी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved