
इंदौर(संजीव मालवीय)। प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट का आज सुबह कोरोना टेस्ट किया गया था। उनके साथ साथ उनकी पत्नी और परिवार एवं स्टाफ का भी टेस्ट हुआ है। देर रात खबर मिली कि मंत्री सिलावट और उनकी पत्नी पॉजिटिव पाए गए हैं। इस संबंध में सोशल मीडिया पर भी सिलावट समर्थकों के मैसेज चलना शुरू हो गए, लेकिन पुष्टि रात सवा 11 बजे हुई। इस संबंध में मंत्री सिलावट ने रात 11.20 बजे ट्वीट कर लिखा की मुझे कोई लक्षण नहीं थे फिर भी मुख्यमंत्री जी की सलाह पर हमने कोविड-19 करवाया था जिसमें मेरी और मेरी धर्मपत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
कोई लक्षण ना होने पर भी मुख्यमंत्रीजी के निर्देश पर मैंने #COVID टेस्ट करवाया था।मेरी और मेरी धर्मपत्नी की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।मुझे विश्वास है आप सबकी शुभ कामनाओं से हम कोरोना को हराएंगे और फिर उसी संकल्प से कार्यक्षेत्र में उतरेंगे।मेरे साथियों से आग्रह है वे भी टेस्ट करवाए।
— Tulsi Ram Silawat (@tulsi_silawat) July 28, 2020
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved