img-fluid

मंत्री विजयवर्गीय ऐसे 40 कार्यकर्ताओं को हवाई सफर कराएंगे जो कभी विमान में नहीं बैठे

December 22, 2025

इन्दौर। इंदौर (Indore) से रीवा (Reva) के लिए आज से शुरू होने जा रही सीधी हवाई सेवा (Air service) कई लोगों के लिए खास यादगार बनने जा रही है। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) के साथ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक में निवासरत भाजपा (BJP) के 40 कार्यकर्ता इंदौर से रीवा की पहली फ्लाइट में रवाना होंगे। खास बात यह है कि इनमें से सभी कार्यकर्ता पहली बार हवाई सफर करेंगे।



मंत्री विजयवर्गीय के साथ हवाई यात्रा कर रीवा पहुंचने के बाद सभी यात्री चित्रकूट और मैहर की दो दिवसीय तीर्थयात्रा पर जाएंगे। यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आज 22 दिसंबर को ही चित्रकूट के लिए प्रस्थान किया जाएगा, जबकि कल 23 दिसंबर को सभी कार्यकर्ता मैहर में देवी दर्शन करेंगे। 23 दिसंबर की रात को सभी यात्री मैहर से विमान द्वारा वापस इंदौर लौटेंगे। हवाई सेवा के माध्यम से तीर्थयात्रा पर जाने को लेकर सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह है और उन्होंने इस अवसर के लिए मंत्री विजयवर्गीय के प्रति आभार व्यक्त किया है। इंदौर से रीवा के लिए फ्लाइट सुबह 11.30 बजे रवाना होगी और लगभग 1 घंटे 45 मिनट में दोपहर 1.15 बजे रीवा एयरपोर्ट पहुंचेगी। इस नई हवाई सेवा के शुरू होने से विंध्य क्षेत्र के सतना, सीधी, शहडोल और मऊगंज सहित आसपास के हजारों लोगों को बेहतर हवाई कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा।

Share:

  • खेल आध्यात्मिक ऊर्जा और व्यक्तित्व विकास का माध्यम

    Mon Dec 22 , 2025
    इन्दौर। मध्यप्रदेश (MP) पिकलबॉल संगठन (Pickleball Organization) द्वारा गोल्डन इंटरनेशनल स्कूल (Golden International School) में आयोजित राष्ट्रीय पिकलबॉल स्पर्धा का कल समापन हुआ। प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रदेश के मुख्यमंत्री (CM) डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने पुरस्कृत किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved