
किसी ने रुपए भी मांगे… विजयवर्गीय की शिकायत पर रीस्टोर हुआ अकाउंट
इंदौर। मंत्री (Minister) कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) का एक्स (X) अकाउंट (account) कल रात किसी ने हैक कर लिया, जिस पर क्रिप्टो करंसी (crypto currency) का प्रमोशन भी किया गया। कल आधी रात को विजयवर्गीय को किसी ने बताया कि ये अकाउंट हैक हो गया है।
विजयवर्गीय ने बताया कि उनके अकाउंट से पैसे भी मांगे गए थे, जिस पर उनकी टेक्निकल टीम ने तत्काल अकाउंट को रीस्टोर कर लिया, लेकिन बाद में रात १.२८ बजे फिर अकाउंट को हैक करने की कोशिश की गई। विजयवर्गीय ने बताया कि तत्काल फिर उन्होंने अकाउंट को लॉगआउट किया और फिर से साइन किया। विदित है कि विजयवर्गीय के एक्स अकाउंट के साथ-साथ बुधवार रात को हॉकी इंडिया समेत कई अकाउंट हैक हो गए थे, जिन्हें रीस्टोर किया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved