img-fluid

कृषि मंत्रालय ने देश के सभी बीज डीलरों के लाइसेंस की अवधि सितंबर तक बढ़ाई

August 09, 2020

नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने देश के सभी बीज डीलरों के लाइसेंस की अवधि सितंबर 2020 तक बढ़ा दी है।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने रविवार को ट्वीट कर कहा ‘कोविड लॉक डाउन अवधि के दौरान, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने व्यापारिक सुविधा के लिए 19 मार्च 2020 से समाप्त होने वाले देश के सभी बीज डीलरों के लाइसेंस की अवधि सितंबर 2020 तक बढ़ा दी है।’

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘हिन्दुस्थान समाचार’ से इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कोरोना महामारी की वजह से देश के कई हिस्सों में अभी भी लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में किसानों को बुवाई के लिये बीज की किल्लत न हों यह सुनिश्चित करने के लिए बीज डीलरों के लाइसेंस की अवधि बढ़ाई गई है ।

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण देश मे लागू लॉकडाउन के दौरान भी कृषि क्षेत्र और किसानों को सरकार की ओर से हर संभव सहूलियत दी गई। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • कोझिकोड विमान हादसा: मथुरा पहुंचा सहायक पायलट अखिलेश का पार्थिव शरीर

    Sun Aug 9 , 2020
    मथुरा । केरल के कोझिकोड में हुई विमान दुर्घटना में मारे गए सहायक पायलट अखिलेश का पार्थिव शरीर रविवार यहां पहुंचा जहां गमगीन माहौल के बीच आकाशवाणी मोक्षधाम पर अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान शासन प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा नहीं पहुंचा। परिजन एवं क्षेत्रीय लोगों ने अखिलेश को शहीद का दर्जा एवं उनकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved