
टीकमगढ़। टीकमगढ़ जिले के नगर लिधौरा स्थित किला परिसर में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस गंभीर घटना में दो मुख्य आरोपियों को दुष्कर्म और दो अन्य को सहयोग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी नाबालिग बताये जा रहे हैं।
टीकमगढ़ के पुलिस अधीक्षक रोहित ने सोमवार की सुबह जानकारी दी कि नगर लिधौरा की कक्षा 9 की छात्रा के साथ 22 अगस्त को गैंगरेप की घटना घटी। पीड़िता के अनुसार, दो लोगों ने किला परिसर में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और उसका वीडियो भी बना लिया। इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता को धमकी देकर बार-बार किला परिसर में बुलाया। पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के आधार पर, पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दो आरोपियों पर दुष्कर्म और दो पर सहयोग करने का आरोप है। पुलिस ने सभी चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। एसपी रोहित ने कहा कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच पूरी तरह से की जाएगी और आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी पीड़िता को उसके साथ की गई घटना का वीडियो दिखाकर धमकी दे रहे थे, जिससे पीड़िता बार-बार किला परिसर में जाती रही। इसके बाद ही शिकायत दर्ज करवाई गई। सभी आरोपियों के नाबालिग होने की वजह से उनके खिलाफ किशोर न्याय प्रणाली के तहत कार्रवाई की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved