img-fluid

17 साल की नाबालिग हिंदू लड़की को किया मुक्‍त, 12 दिन बाद फैजान नसीर गिरफ्तार

January 05, 2025

नई दिल्‍ली । 12 दिनों तक करीब 5 हजार किमी की खाक छानने के बाद पुलिस (Police)ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके चंगुल से 17 साल की नाबालिग को मुक्त(free the minor) करा लिया। पुलिस ने आरोपी का पॉक्सो एक्ट में चालान किया है। आरोपी युवक जम्मू कश्मीर का निवासी है। उत्तराखंड में 23 दिसंबर को एक व्यक्ति ने आईटीआई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 22 दिसंबर को उसकी 17 साल की बेटी घर से नाराज होकर कहीं चली गई है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की।

एसएसपी के निर्देश पर किशोरी की तलाश को गठित टीम ने मोबाइल की सीडीआर के आधार पर जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में दबिश दी। वहां पता लगा कि किशोरी गांव गुलगांव थाना कुपवाड़ा निवासी मीर फैजान नसीर के साथ वहां आई थी। जानकारी करने पर पता चला कि फैजान नौकरी के सिलसिले में चंडीगढ़ है। बाद में पता लगा कि दोनों 26 से 29 दिसंबर तक दिल्ली में थे। वहां से वह देवास, उज्जैन और हैदराबाद जाने की बात कह रहे थे।


पुलिस ने मध्य प्रदेश, हैदराबाद आदि शहरों में छानबीन की, लेकिन बाद में उनकी लोकेशन नोएडा मिली। 12 दिन तक करीब पांच हजार किमी दूरी तय करने के बाद पुलिस ने छाजरसी रोड, नोएडा से मीर फैजान नसीर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का पॉक्सो एक्ट में चालान कर उसे कोर्ट में पेश किया।

Share:

  • चिंता करने की जरूरत नहीं, भारत पूरी तरह है तैयार, चीन में फैले नए वायरस पर बोला स्वास्थ्य मंत्रालय

    Sun Jan 5 , 2025
    नई दिल्ली. 2020 में कोरोना महामारी (Corona pandemic) ने दुनियाभर (around the world) में तबाही मचाई थी. इसका खौफ अभी लोगों ने जहन से निकला नहीं था कि चीन (China) में एक और वायरस (virus) की खबरें दुनिया के लिए सिर दर्द बनकर उभरी हैं. इसको लेकर भारत (India) में भी सतर्कता बरती जा रही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved