
इंदौर, विजय मोदी। मामला कनाड़िया थाना क्षेत्र स्थित भूरी टेकरी , अरावली परिसर,आई डिया मल्टी का है, कनाड़िया थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद जमरे के अनुसार आरोपी ऋषि पिता राजेश कामले, उर्फ गोल्डी, निवासी भूरी टेकरी फ्लेट न 505 अरावली परिसर,इन्दोर ने नाबालिक लड़की को शुरू में बहला फुसला कर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया व यह आश्वासन दिया कि पैसे आने के बाद अपन शादी कर लेंगे ,इसी तरह उसे हर बार बरगलाता रहा,
आरोपी की दोस्ती ना बालिक से दो वर्ष पूर्व हुई थी,जिसके बाद कईं बार आरोपी ओर नाबालिक ऋषि घुमने फिरने जाने लगे,इसके बाद सितम्बर 2021 में आरोपी ने कई बार लड़की के साथ पुरानी आई डी ए मल्टी पर अपने घर पर बुला कर मेरी मर्जी के बगैर दुष्कर्म किया,ओर हर बार शादी का झांसा देता रहा, ओर कहा कि यह बात किसी को मत बतलाना नही तो तुम्हारी बदनामी हो जाएगी,ओर बार बार यही कहता रहा की अभी तुम छोटी हो जैसे ही मेरे पास पैसे आएंगे अपन शादी कर लेंगे,कल दिनांक28/05/2023 को करीब 10 बजे ऋषि कामले ने नाबालिक लड़की को भूरी टेकरी अरावली परिसर के सामने नईं रोड पर बुलाया और शारिरिक सम्बन्ध बनाने के लिए जबरदस्ती करने लगा,
लड़की के मना करने के उपरांत भी आरोपी नही माना और जबरदस्ती करने लगा लड़की द्वारा मना करने के बाद भी लड़की को गन्दी गन्दी गालियां देने लगा और अंततः उसकी जांघ पर चाक़ू से हमला कर दिया जिससे लड़की को गम्भीर चोट आई, पुलिस ने विभिन्न धाराओं,376(3)376(2)(एन) 323,294,506,भा द स व 3/4,5L/6 पास्को एक्ट के तहत कार्यवाही की,
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved