
कराची। पाकिस्तान(Pakistan) से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, यहां धर्मांतरण(conversion) के लिए एक लड़की का अपहरण करने आए हमलावरों ने हिंदू लड़की की गोली मारकर हत्या (Hindu girl shot dead) कर दी। खबरों के मुताबिक सिंध प्रांत (Sindh Province) के सुक्कुर इलाके में हमलावरों का विरोध करने के बाद 18 साल की पूजा ओड (Pooja Od) को सड़क के बीच में गोली मार दी गई।
पाकिस्तान (Pakistan) में हर साल अल्पसंख्यक समुदायों (minority communities) से संबंधित कई महिलाओं विशेष रूप से सिंध में हिंदुओं का अपहरण किया जाता है और धार्मिक चरमपंथियों द्वारा उनका जबरन धर्म परिवर्तन किया जाता है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय लंबे समय से जबरन विवाह और धर्मांतरण के मुद्दे का सामना कर रहे हैं। पीपुल्स कमिशन फॉर माइनॉरिटीज राइट्स और सेंटर फॉर सोशल जस्टिस के अनुसार, 2013 और 2019 के बीच जबरन धर्मांतरण की 156 घटनाएं हुईं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved