img-fluid

इन्दौर में नाबालिग की लाश फंदे पर लटकी मिली, मकान मालिक के बेटे पर धमकाने का आरोप

January 18, 2025

इंदौर। स्कीम नंबर 78 में एक नाबालिग लडक़ी की लाश फंदे पर लटकी मिली। आशंका है कि उसने आत्महत्या की होगी। वहीं उसके पिता का आरोप है कि उसे मारकर फंदे पर लटकाया गया। 14 साल की पूर्णिमा पंवार निवासी स्कीम नंबर 78 के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। उसके पिता जीवन पंवार का कहना है कि कल बेटी फंदे पर लटकी मिली। उनका आरोप है कि जिस मकान में वह किराए से रहते थे उस मकान मालिक का बेटा मानसिक रूप से बीमार है। वह बेटी को धमकाता था। मकान मालकिन भी विवाद करती थी। जीवन ने बताया कि घटना के दौरान बेटी घर में अकेली थी, उसकी मां काम पर गई थी। घर के दोनों दरवाजे खुले थे। बेटी पूर्णिमा फांसी नहीं लगा सकती। उसे मारकर टांगा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि जीवन के आरोप सही हैं या फिर पूर्णिमा ने फांसी लगाकर जान दी।


युवक ने भी दी जान, गिरने से महिला की मौत
बाणगंगा पुलिस ने बताया कि न्यू दुर्गा नगर के रहने वाले अनुराग पिता अजय भदौरिया ने फांसी लगाकर जान दे दी। अनुराग तीन माह पहले रेडीमेड कॉम्प्लेक्स में नौकरी करता था। फिलहाल उसने नौकरी छोड़ दी थी। यह साफ नहीं हुआ है कि उसने फांसी क्यों लगाई। उधर, बाणगंगा क्षेत्र के ही राम नगर में रहने वाली 55 साल की सविता नामक महिला की घर में गिरने से मौत हो गई। उसके शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ।

Share:

  • प्रदेश अध्यक्ष चुनाव बाद भी आ सकती है सूची, इंदौर के साथ-साथ छिंदवाड़ा और नए जिले निवाड़ी का भी फंसा हुआ है पेंच

    Sat Jan 18 , 2025
    इंदौर। कल जिस तरह से बेसब्री से इंदौर के भाजपा नेताओं को अध्यक्ष की सूची का इंतजार होता रहा, इतना तो मतगणना वाले दिन भी नहीं होता है। कार्यकर्ताओं को मालूम होता है कि जीत हमारी होने वाली है और मजा धरा का धरा रह जाता है, लेकिन बार-बार इंदौर का पेंच फंसने से अब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved