
बुलंदशहर: बुलंदशहर जिले (Bulandshahr District) के लखावटी कस्बे (Lakhawati Town) में शनिवार का दिन किसी चमत्कार से कम नहीं रहा. यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) में एक महिला (Women) ने एक साथ तीन बेटियों (Three Daughters) को जन्म दिया, जिससे अस्पताल (Hospital) से लेकर पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया.
दरअसल, जब लखावटी की रहने वाली रीता नाम की महिला को प्रसव पीड़ा हुई तो परिजन उसे आनन-फानन में सीएचसी लेकर पहुंचे. डॉक्टर्स ने तुरंत उसे भर्ती कर लिया और सामान्य डिलीवरी की तैयारी शुरू कर दी. लेकिन जैसे ही डिलीवरी हुई, एक नहीं…दो नहीं…बल्कि तीन बच्चियों की किलकारी गूंजी. इसे देखकर डॉक्टर से लेकर अस्पताल के स्टाफ तक सभी हैरान रह गए. लेकिन राहत की बात यह है कि मां और तीनों बच्चियां पूरी तरह स्वस्थ हैं.
रीता पहले से ही दो बेटियों की मां हैं और अब घर में तीन और बेटियों की आवाज गूंजने वाली है. बच्चियों के पिता सोनू मजदूरी करके अपने परिवार का गुजारा करते हैं. वह अपनी पत्नी और तीनों नवजात बच्चियों को देखकर भावुक हो उठे. सोनू ने कहा, “भगवान ने हमें एक नहीं, तीन बेटियों का तोहफा दिया है. इससे बड़ी खुशी और क्या हो सकती है.”
वहीं, परिजन भी खुशी से फूले नहीं समा रहे. अस्पताल में मौजूद हर शख्स रीता और उसके परिवार को बधाई दे रहा है. कुछ लोगों ने तो बच्चियों के नाम तक सुझा दिए, सरिता, कविता और वंदना!
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved