मुंबई। पॉपुलर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur ) के बीते दिनों सीजन को दर्शकों ने खूब पसंद किया। ऐसे में अब सभी को ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur) के चौथे सीजन का बेसब्री से इंतजार है। चौथे सीजन को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ी हुई है। हर कोई एक बार फिर से कालीन भैया, गुड्डू भैया और मुन्ना को देखने के लिए बेबात है। ऐसे में अब कालीन भैया की गद्दी पर मुन्ना और गुड्डू की ही नहीं, बल्कि दो और लोगों की नजरें हैं। शो में दो धांसू स्टार्स की एंट्री हो रही है। इन दोनों का नाम सुनकर आप खुशी से उछल पड़ेगे। आइए जानते हैं कौन हैं वो?
लुक टेस्ट शुरू हो चुका
रिपोर्ट में बताया गया है कि उनके किरदारों को फैंस के लिए एक बड़े सरप्राइज के तौर पर रखा जा रहा है। कलाकारों के लुक टेस्ट और रीडिंग सेशन शुरू हो चुके हैं और अगले कुछ दिनों तक जारी रहेंगे। जितेंद्र कुमार और रवि किशन प्री-प्रोडक्शन के काम में शामिल हो गए हैं। फिल्म अगले महीने फ्लोर पर जाएगी। फिलहाल, जितेंद्र कुमार और रवि किशन ने ‘मिर्जापुर’ में शामिल होने को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया। बता दें कि ‘मिर्जापुर’ एक एक्शन क्राइम थ्रिलर सीरीज है। मेकर्स मिर्जापुर: द फिल्म को 2026 में रिलीज करने का प्लान कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved