
इंदौर। एयरपोर्ट पर कल इंडिगो की एक फ्लाइट में एक यात्री ने दो महिला क्रू मेंबर और अन्य यात्रियों के साथ बदतमीजी की और इमरजेंसी गेट खोलकर उतरने का प्रयास किया। क्रू मेंबर की शिकायत पर पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी हरियाणा का है। मामला इंदौर एयरपोर्ट का है। यहां परसों इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6 ई-6002 खड़ी थी। इस दौरान दो महिला क्रू मेंबर याशी और रिया ने ड्यूटी आफिसर शरीफ कुरैशी को आवाज देकर बुलाया और कहा कि सीट नंबर 29 पर बैठा यात्री उनके और अन्य यात्रियों के साथ बदतमीजी कर रहा है।
इस पर वे पहुंचे और उसे समझाने का प्रयास किया। वह कह रहा था कि पहले ही फ्लाइट दो घंटे लेट है और लेट कर रहे हो। मुझे फ्लाइट से उतरना है। इस पर उन्होंने उसे समझाने का प्रयास किया तो वह गालियां बकने लगा। वहीं उसने इमरजेंसी गेट खोलकर उतरने का प्रयास किया, जिसको रोका गया। बताते हैं कि जैसे-तैसे मामला निपटा, लेकिन बाद में शरीफ कुरैशी ने यात्री के खिलाफ एरोड्रम थाने में शिकायत दर्ज करवाई। इस पर एरोड्रम पुलिस ने हंगामा करने वाले यात्री सुनीलकुमार पिता इंदरसिंह निवासी हरियाणा के खिलाफ बीएनएस की धारा 115 और 296 के तहत केस दर्ज किया है। अभी आरोपी की गिरफ्तारी की गई या नहीं यह स्पष्ट नहीं हो सका है। मामला परसों रात का बताया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved