
विदिशा। विदिशा में रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सोमवार को सामने आया है जिसमें एक रिश्तेदार ने ही मासूम बच्ची के साथ गलत काम किया। घटना की जानकारी लगते ही परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। विदिशा के ग्रामीण इलाके में रहने वाले एक परिवार मेहनत मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहा था। उनकी एक बच्ची है, जिसकी उम्र महज 2 साल की है। उनकी मासूम बच्ची पर उनके ही एक रिश्तेदार की बुरी नजर पड़ गई और उसने रिश्तों को तार-तार करते हुए इस मासूम बच्ची के साथ गलत काम किया। घटना की जानकारी लगते ही परिजन उसे लेकर पुलिस के पास पहुंचे। जहां पर आरोपी युवक के खिलाफ में मामला दर्ज कर लिया। मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved