
जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्रातंर्गत इंद्रा नगर में एक बदमाश ने मोबाईल शॉप संचालक की पत्नि को अपनी हवश का शिकार बना डाला। बताया जा रहा है कि महिला का पति किसी काम से विगत दिनों हरियाणा गया हुआ था, जिस पर उसकी पत्नि दुकान का संचालन कर रहीं थी, उसी समय पड़ोस में रहने वाला निखिल अब्राहिम पहुंचा और चाकू पर महिला के साथ दुराचार किया और किसी को कुछ बताने पर उसे जान से मारने की धमकी देकर चुप करा दिया। रांझी टीआई विजय परस्ते ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 वर्षीय सपना (बदला हुआ नाम) का पति विगत 14 अगस्त को किसी काम से हरियाणा के रोहतक गया हुआ था। जिसकी इंद्रा नगर में मोबाईल रिपयेरिंग की दुकान थी। पति की गैरहाजिरी पर सपना दुकान चलाती थी। 16 अगस्त को इंद्रा नगर क्षेत्र में रहने वाला आरोपी 27 वर्षीय निखिल अब्राहिम मोबाईल दुकान पर पहुंचा, यहां वहां की बाते करते हुए दुकान के अंदर जा घुसा और चाकू निकालकर महिला के गले पर अड़ा दिया। इसके बाद उसे अंदर वाले कमरे में ले गया, जहां उसके साथ दुराचार किया। इतना ही नहीं आरोपी ने किसी को कुछ बताने पर महिला को जान से मारने की धमकी दी। डरी सहमी महिला दहशत में रही। जब उसका पति लौटकर आया तो उसने अपनी आपबीती बतायी और मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी। शिकायत पर पुलिस ने दुराचार सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी निखिल को गिरफ्तार कर लिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved