img-fluid

फ्रूट व्यापारी को कार से अगवा कर ले गए बदमाश

July 24, 2023

इंदौर (Indore)। रात को एक फ्रूट व्यापारी को बदमाश कार से अगवा कर ले गए। व्यापारी की पत्नीू ने थाने में इस मामले की रिपोर्ट लिखाई है। अभी तक व्यापारी के बारे में कोई जानकारी नहीं लगी है। खजराना पुलिस ने बताया कि सैयद परवीन निवासी पाकीजा ग्रीन ने रिपोर्ट लिखाई है कि 28 वर्षीय पति सैयद इरशाद हसन को कार सवार तीन से चार बदमाश मारपीट करते हुए कार से अगवा कर ले गए।


बदमाश कह रहे थे कि तुमने किसी का एक्सीडेंट किया है। पति को ले जाते हुए गार्ड ने देखा है। पुलिस ने फिलहाल अपहरण का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। उधर यह बात सामने आ रही है कि सैयद इरशाद की चोइथराम मंडी में पाकीजा एंड संस के नाम से दुकान है। इरशाद और परवीन की शादी नंबर 2022 में हुई थी। दोनों की एक बच्ची है। परवीन असम की रहने वाली है, जबकि इरशाद का परिवार भोपाल का रहने वाला है। इंदौर में इरशाद सालों से मंडी में कारोबार कर रहा है।

Share:

  • तीन थानों में सक्रिय है कार के कांच फोडक़र बैग उड़ाने वाली गैंग

    Mon Jul 24 , 2023
    एक माह में पांचवीं वारदात, ई-रिक् शा में भागते हुए आरोपी कैद इंदौर। कार (car) के कांच (Glass) फोडक़र बैग उड़ाने वाली गैंग शहर के तीन थानों में सक्रिय है। यह गैंग एक माह में पांच वारदाते कर चुकी है। पुलिस को उनके ई-रिक् शा में भागते फुटेज भी मिले हैं, लेकिन अब तक यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved