
इंदौर। अन्नपूर्णा क्षेत्र के उषानगर में व्यापारी लोकेश चौपड़ा के घर हुई डकैती के मामले से पर्दा उठा नहीं था कि एक और लूट की सनसनीखेज वारदात हो गई। अब बदमाशों ने पूर्वी क्षेत्र के एक बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया।
मिली जानकारी के अनुसार परदेशीपुरा क्षेत्र की एक्सीस बैंक में आज दोपहर ढाई बजे तीन से चार नकाबपोश बदमाश हथियारों सहित बैंक में घुसे और कैस काउंटर में रखे करीब 6 लाख रुपए लूट लिए। वारदात के दौरान अन्य कर्मचारी और ग्राहक भी मौजूद थे, जिनमें अफरातफरी का माहौल बन गया। घटना की जानकारी लगते ही आईजी विवेक शर्मा, डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र सहित सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved