
इंदौर (Indore)। गुलाबबाग में रहने वाले गैल कंपनी के सीनियर इंजीनियर विनोद शर्मा कल दोपहर से लापता थे। आज सुबह उनकी कार शिप्रा नदी के पास मिली। कार में उनका पर्स और एक सुसाइड नोट मिला है। पुलिस अब नाव की मदद से नदी में उनकी बॉडी की तलाश कर रही है। इंजीनियर विनोद शर्मा कार से किसी काम से जाने का बोलकर निकले थे, लेकिन जब वे शाम तक नहीं लौटे और उनका मोबाइल भी बंद आया तो परिजन लसूडिय़ा थाने पहुंचे और गुमशुदगी दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस और परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की।
तो दोपहर लगभग दो बजे उनकी कार मांगलिया टोल नाके से गुजरती पाई गई। इसके बाद पुलिस और परिजन आगे बढ़े तो साले अभिषेक को उनकी कार शिप्रा नदी के पास सर्विस रोड पर दिखाई दी। कार का गेट खोलकर देखा तो उनका पर्स गाड़ी में ही मिला। गाड़ी में एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें लिखा था कि मैं विनोद शर्मा अपने पूरे होश-हवास में लिख रहा हूं कि मेरी मौत के लिए डीजीएम मनीष प्रसाद जिम्मेदार हैं। उन्होंने मुझे मानसिक रूप से परेशान कर रखा था। अब पुलिस और परिजन शिप्रा नदी में उनकी बॉडी की तलाश कर रहे हैं। इसके लिए बोट से नदी में टीमें लगातार सर्च कर रही हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved