img-fluid

कश्मीर के बारामूला से गुम लड़की मुंबई में मिली, मुस्लिम से बन गई हिन्दू; पुलिस हुई अलर्ट

August 24, 2024

डेस्क: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में धर्म परिवर्तन एक मामले को लेकर खासा तनाव देखा जा रहा है. यहां बारामुल्ला जिले के क्रेरी से लापता हुई एक लड़की नवी मुंबई में मिली है. खबर है कि उसने हिंदू धर्म अपना लिया है और शादी कर ली है. दरअसल 16 अगस्त को बारामुल्ला जिले के क्रेरी पुलिस स्टेशन में मोहिउद्दीन शेख ने अपनी 23 साल बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जो उस दिन सुबह से लापता थी.

पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू की तो पता चला कि लड़की ने हिंदू धर्म अपना लिया है और 19 अगस्त, 2024 को नवी मुंबई के सागर प्रदीप सिंह से शादी कर ली है. चूंकि लड़की बालिग थी, इसलिए पुलिस ने इस मामले में स्टेटस रिपोर्ट दर्ज करते हुए संबंधित कानूनी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है.


इस बीच बारामूला पुलिस की साइबर यूनिट ने पाया कि कुछ लोग इस मामले में भ्रामक और भड़काऊ जानकारी शेयर करके हालात का फायदा उठाने का प्रयास कर रहे हैं. पुलिस ने तनाव भड़काने की कोशिश कर रहे लोगों को सख्त एक्शन की चेतावनी दी है. पुलिस ने चेतावनी जारी करते हुए कहा, ‘इस घटना के बारे में गलत या भड़काऊ सामग्री शेयर करना विभिन्न कानूनों का उल्लंघन है और आपराधिक कार्यवाही सहित कठोर कानूनी कार्रवाई हो सकती है.

पुलिस ने इसके साथ ही कहा कि लोगों को सलाह दी जाती है कि वे ‘इस घटना के बारे में किसी भी भ्रामक या भड़काऊ सामग्री को साझा करने से बचें.’ वहीं जिन लोगों ने पहले से ही ऐसी पोस्ट शेयर या रीपोस्ट की है, उनसे इसे तुरंत हटाने के लिए कहा है और न करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा है.

Share:

  • जनता 48 घंटे दे, पूरा महाराष्ट्र साफ कर के दिखाएंगे : राज ठाकरे

    Sat Aug 24 , 2024
    मुंबई. अपनी तीखी बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में रहने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कानून (Law) का डर नहीं है और मैं इस बात के लिए पुलिस को जिम्मेदार नहीं मानता. उन्होंने दावा किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved